Asia Cup: 'बेशर्मी से कम नहीं ,' भारत-पाकिस्तान मैच पर सपा नेता का हमला, भारत सरकार को लिया आड़े हाथ
एशिया कप 2025 में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के निर्धारित मैच को लेकर राजनीतिक बहस तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने शुक्रवार को सरकार की तीखी आलोचना की। साथ ही तनावपूर्ण संबंधों के बीच खेल संबंधों की आवश्यकता पर सवाल उठाया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के नजदीक आते ही दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को राजनीति विरोध का सामना करना पड़ रहा है। समाजवादी पार्टी के नेता तनावपूर्ण संबंधों और हालिया आतंकी हमलों को देखते हुए खेल मंत्रालय के द्विपक्षीय सीरीज पर प्रतिबंध लगाने और एशिया कप और आईसीसी इवेंट में खेलने की इजाजत की आलोचना की है। उनका कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलना खासकर पहलगाम हमले के बाद अस्वीकार्य है और इससे देश का अपमान होगा।
एशिया कप 2025 में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के निर्धारित मैच को लेकर राजनीतिक बहस तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने शुक्रवार को सरकार की तीखी आलोचना की। साथ ही तनावपूर्ण संबंधों के बीच खेल संबंधों की आवश्यकता पर सवाल उठाया।
संदिग्ध कदम
सपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने कहा कि इस हाई-प्रोफाइल मैच का आयोजन एक संदिग्ध कदम था।
उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, लोगों ने कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन इसके बजाय संघर्ष विराम की घोषणा कर दी गई। अब, जब एक क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है, तो यह संदिग्ध लगता है। भारत की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए।
खेलना बेशर्मी से कम नहीं
सपा नेता हसन ने भी इसी तरह की राय व्यक्त की। उन्होंने इस साल की शुरुआत में हुए पहलगाम हमले का जिक्र किया। हसन ने कहा, हम पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का समर्थन नहीं करते। हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के जख्म अभी भी ताजा हैं। हम जिम्मेदार लोगों के खिलाफ क्रिकेट मैच का बैठकर कैसे स्वागत कर सकते हैं? मैच दोस्तों के लिए होते हैं दुश्मनों के लिए नहीं। पाकिस्तान के खिलाफ खेलना बेशर्मी से कम नहीं है।
दुनिया के सामने अपमानजनक
उन्होंने आगे कहा, हमने उस समय पाकिस्तान को अच्छा सबक सिखाया था, तो अब हम क्रिकेट के मैदान पर उनसे हाथ क्यों मिलाएं? अगर पाकिस्तान वाकई विश्वास कायम करना चाहता है तो उसे आतंकवाद के खात्मे की गारंटी देनी होगी। तभी क्रिकेट या कोई भी खेल संबंध फिर से शुरू हो सकते हैं। अभी माहौल ठीक नहीं है। अगर भारत आगे बढ़कर पाकिस्तान से खेलता है तो यह पूरी दुनिया के सामने हमारे देश के लिए अपमानजनक होगा।
बता दें कि युवा मामले और खेल मंत्रालय ने हाल ही में स्पष्ट कर दिया है कि भारत, पाकिस्तान के साथ बाइलेटरल सीरीज नहीं खेलेगा। इससे दोनों टीमों के एशिया कप मुकाबले का रास्ता साफ हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।