Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025: टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले कोच गंभीर का बड़ा मैसेज हुआ रिवील, स्टार क्रिकेटर ने बता दी अंदर की बात

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 02:55 PM (IST)

    Asia Cup 2025 भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के चयन से पहले गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव की तारीफ की। उन्होंने बताया कि कैसे दोनों ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनकी वापसी में मदद की। वरुण ने अपनी तैयारियों और आगामी टूर्नामेंटों के लिए अपनी योजनाओं के बारे में भी बात की जिसमें 2027 वर्ल्ड कप भी शामिल है।

    Hero Image
    Varun Chakravarthy ने Team India सेलेक्शन से पहले क्या कहा?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले बड़ा खुलासा किया। उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर और टी20I कप्तान सूर्यकुमार यादव की तारीफ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि दोनों ने उनके व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करने में खूब मदद की। बता दें कि एशिया कप का आगाज 9 सितंबर 2025 से होना है, जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।

    Varun Chakravarthy ने Team India सेलेक्शन से पहले क्या कहा?

    दरअसल, एशिया कप में भारतीय टीम का अभियान 10 सितंबर से शुरू होगा। पहला मैच टीम इंडिया को यूएई के साथ खेलना है। फिलहाल अभी टीम इंडिया के स्क्वॉड का एलान होना अभी बाकी है।

    उम्मीद है कि 19 अगस्त को टीम इंडिया का चयन हो जाएगा, लेकिन इससे पहले भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक बड़ा बयान दिया। वरुण, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अब तक कुल 18 मैचों में 33 विकेट लिए हैं।

    उन्होंने रेवस्पोर्ट्ज से बातचीत में वरुण ने अपनी तैयारी को लेकर कहा कि वे इस समय एक महीने का ब्रेक ले रहे हैं और इस दौरान उन्होंने अपनी स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग, फिटनेस, बॉलिंग, बैटिंग और बाकी सभी पहलुओं पर काम किया है।

    यह भी पढ़ें: Asia Cup T20 इतिहास में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन? देखें टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट

    वरुण ने कहा,

    "एशिया कप आने वाला है, और जो खिलाड़ी व्हाइट-बॉल फॉर्मेट खेलते हैं, उन्हें IPL के बाद अच्छा ब्रेक मिला है। मैंने TNPL (तमिलनाडु प्रीमियर लीग) में खेला था, लेकिन उसके बाद भी मुझे लगभग एक महीने का ब्रेक मिल गया। यह समय मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा, क्योंकि मैंने अपनी स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग, फिटनेस, गेंदबाजी और बल्लेबाजी-हर चीज पर काम किया। मुझे खुद को पूरी तरह से रिजूवनेट करने का समय मिला। साथ ही, मुझे अपने बच्चे, पत्नी और माता-पिता के साथ समय बिताने का भी अवसर मिला। हाँ, मैंने मेहनत की है, अब आगे जैसी भगवान की मर्जी"

    ODI वर्ल्ड कप 2027 को लेकर क्या है प्लान?

    जब उनसे ODI वर्ल्ड कप 2027 की योजना के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने अब तक चार मैच खेले हैं और 10 विकेट लिए हैं (जिसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल है), तो वरुण ने कहा,

    "एशिया कप के बाद कई व्हाइट-बॉल टूर्स आने वाले हैं और वो काफी चुनौतीपूर्ण भी होंगे। मेरा मैन गोल होगा कि उन सभी टूर्स में अच्छा प्रदर्शन करूं। जब वर्ल्ड कप 2027 आए, तब मैं आत्मविश्वास और स्पष्टता के साथ मैदान पर उतरूं और अपनी विकसित की जा रही प्रक्रिया को लागू कर सकूं।"

    यह भी पढ़ें: Asia Cup India Squad: शुभमन गिल होंगे ड्रॉप? टीम इंडिया के सेलेक्शन के लिए अजीत अगरकर ले सकते हैं ये 3 बोल्ड फैसले

    वरुण ने माना कि T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर ने उनकी वापसी में बड़ा योगदान दिया। बांग्लादेश दौरे से पहले कप्तान सूर्या ने उनसे कहा था- "मैं तुम पर नजर रख रहा हूं। देखते हैं बाकी चीजे कैसी रहती हैं, लेकिन मैं तुम्हें टीम सेट-अप में शामिल करने के लिए उत्सुक हूं।"

    इसी तरह, वरुण ने बताया कि गौतम गंभीर (गौती भैया) ने भी उनकी वापसी में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, "गौती भैया ने मुझे हमेशा मोटिवेट किया है। भले ही हमारी बहुत बातचीत न होती हो, लेकिन जब भी हुई है, उन्होंने मुझे आत्मविश्वास दिया है। वे हमेशा कहते हैं कि चाहे कोई तुम्हें नजरअंदाज करे, लेकिन मैं फिलहाल तुम्हें अपनी योजनाओं में रखूंगा। इसने मुझे आत्मविश्वास दिया"।

    आगे वरुण ने गंभीर की मेंटरशिप पर कहा कि अगर आप गौती भैया को मेंटर के रूप में देखें, तो मैं कहूंगा कि वे ड्रेसिंग रूम में एक योद्धा मानसिकता लेकर आते हैं। यह बहुत जरूरी है और KKR के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी में भी हमारे लिए काम आई है।