Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुभमन गिल की पैरवी में हरभजन सिंह ने जो कहा, वो उड़ा देगा गंभीर-अगरकर की नींद, T20I टीम के लिए बताया बहुत जरूरी

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 08:52 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को एशिया कप के लिए टी20 टीम में शामिल करने की वकालत की है। उनका मानना है कि गिल ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके बेसिक्स काफी मजबूत हैं और ऐसे खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में कमाल करने का दम रखते हैं।

    Hero Image
    शुभमन गिल को टी20 टीम में शामिल करने की हो रही है वकालत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कोच गौतम गंभीर, अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर सेलेक्शन कमेटी और टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव जब एशिया कप-2025 के लिए टीम का सेलेक्शन करने बैठेंगे तो उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती शुभमन गिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिल लंबे समय से टी20 नहीं खेले हैं और उनके बिना टीम ने अच्छा किया है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या गिल को टीम में लाने के लिए उन युवा खिलाड़ियों का करियर दांव पर लगाया जाएगा जो उनकी गैरमौजूदगी में मौका मिलने पर अच्छा कर रहे थे?

    गिल मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम है। इंग्लैंड दौरे पर उनके बल्ले ने बता दिया है कि वह काफी आगे जाने वाले हैं और इसलिए उनके नाम अब टी20 फॉर्मेट के लिए भी जोर पकड़ रहा है।

    भारत के कई दिग्गज उनकी पैरवी कर चुके हैं और अब इसमें एक और नाम शामिल हो गया है। भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने गिल को टी20 टीम में शामिल करने की वकालत की है।

    यह भी पढ़ें- Team India Asia Cup Sqaud: इन 15 खिलाड़ियों के साथ एशिया कप जीतने उतरेगा भारत, जानिए कैसी होगी टीम इंडिया

    तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं गिल

    हरभजन सिंह ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया कि गिल वो बल्लेबाज हैं जो तीनों फॉर्मेट में खेल सकते हैं और इसलिए उन्हें एशिया कप के लिए टी20 टीम में शामिल किया जाना चाहिए। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होना है क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा।

    हरभजन ने कहा, "टी20 में आपको ये समझना होगा कि ये सिर्फ बड़े शॉट खेलने की बात नहीं है। अगर शुभमन अटैक करने का फैसला करता है तो वह किसी की भी बराबरी कर सकता है क्योंकि वह काफी मजबूत खिलाड़ी है जिसके बेसिक्स मजबूत हैं। इतने मजबूत बेसिक्स वाले बल्लेबाज किसी भी फॉर्मेट में रन बना सकते हैं।"

    हरभजन ने गिल के आईपीएल प्रदर्शन का हवाला देते हुए कहा, "अगर आप आईपीएल में देखें तो शुभमन ने हर सीजन में रन किए हैं। उन्होंने ऑरैंज कैप पहनी है और ये बाय चांस नहीं होता है। ऐसा भी नहीं है कि वह 120-130 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हों, वह 160 की स्ट्राइक रेट से रन बना सकते हैं।"

    गिल को नजरअंदाज नहीं कर सकते

    हरभजन ने कहा की बेशक भारत के पास अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी हैं, लेकिन गिल को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

    उन्होंने कहा, "हमारे पास अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी हैं लेकिन आप शुभमन गिल को नजरअंदाज नहीं कर सकते। वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो किसी भी फॉर्मेट को अपना सकते हैं। वह सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। वह टी20 खेल सकते हैं और उसमें अपना दबदबा दिखा सकते हैं।"

    यह भी पढ़ें- Asia cup 2025 में नहीं दिखेगा मोहम्मद सिराज का तूफान, शुभमन गिल का भी कटेगा पत्ता!