AUS vs SA: ग्लेन मैक्सवेल ने की डेवाल्ड ब्रेविस की तारीफ या कसा तंज? कहा- 'वरदान से ज्यादा एक बड़ा बोझ'
ग्लेन मैक्सवेल ने डेवाल्ड ब्रेविस के शानदार प्रदर्शन की सराहना की है। साथ ही माना है कि इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने बेबी एबी के नाम से मशहूर होने का भारी बोझ उठाया है। दरअसल सिर्फ 22 साल के ब्रेविस की तुलना लंबे समय से एबी डिविलियर्स से की जाती रही है। अंडर-19 के दिनों से ही दिया जाता रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ग्लेन मैक्सवेल ने डेवाल्ड ब्रेविस के शानदार प्रदर्शन की सराहना की है। साथ ही माना है कि इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने 'बेबी एबी' के नाम से मशहूर होने का भारी बोझ उठाया है। आईपीएल में वापसी से लेकर रिकॉर्ड टी20 शतक तक, ब्रेविस ने आखिरकार अपना नाम बना लिया है।
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने डेवाल्ड ब्रेविस के शानदार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस युवाअफ्रीकी खिलाड़ी को "बेबी एबी" कहलाने के कारण अपेक्षाओं का भार उठाना पड़ा है। दरअसल, सिर्फ 22 साल के ब्रेविस की तुलना लंबे समय से एबी डिविलियर्स से की जाती रही है।
वरदान से ज्यादा बोझ
यह उपनाम उन्हें अंडर-19 के दिनों से ही दिया जाता रहा है। याहू न्यूज ने मैक्सवेल के हवाले लिखा कि यह उपनाम उनके लिए वरदान से ज्यादा बोझ था। क्योंकि यह युवा खिलाड़ी इतनी जल्दी अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आ गया था।
मैक्सवेल ने कहा, अपने करियर की शुरुआत में उन्हें काफी भारी बोझ उठाना पड़ा। शायद उन्हें साउथ अफ्रीकी टीम में थोड़ी तेजी से जगह मिली। उन्होंने टीम छोड़ दी, अपने खेल पर काम किया और फिर शानदार वापसी की। उनका बल्ला वाकई कमाल का है- जब वो लय में आ जाते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल होता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा शतक
ब्रेविस का हालिया फॉर्म शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20I में उन्होंने 56 गेंदों पर 12 चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 125 रनों की धमाकेदार पारी खेली। 223 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी ने साउथ अफ्रीका को 218/7 का स्कोर बनाने में मदद की। यह किसी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे तेज टी20I शतक भी था।
इस पारी ने ब्रेविस को ICC टी20I रैंकिंग में ऊपर पहुंचा दिया और 80 पायदान चढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ 614 रेटिंग अंकों के साथ 21वें स्थान पर पहुंच गए। ब्रेविस का सफर आसान नहीं रहा। मुंबई इंडियंस के साथ शानदार शुरुआत करने के बाद खराब फॉर्म के कारण उन्हें निरंतरता बनाए रखने में दिक्कत हुई। आखिरकार उन्होंने फ्रेंचाइजी छोड़ दी।
आईपीएल में की तूफानी बल्लेबाजी
आईपीएल 2025 ने उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के साथ एक नई शुरुआत दी। चोट के कारण 2.2 करोड़ रुपये में अनुबंधित ब्रेविस ने 6 मैचों में 180 के स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं, जिसने फैंस को उनके निडर अंदाज की याद दिला दी।
अब तक 2 टेस्ट और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके ब्रेविस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम में जगह बनाने की दौड़ में हैं। अब "बेबी एबी" के तमगे से मुक्त होकर, वह विश्व क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए तैयार दिख रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।