Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान रिटायरमेंट ले लो', पाकिस्तान में उठी आवाज, खत्म होने वाला है दोनों का करियर!

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 07:26 PM (IST)

    अगले महीने यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप-2025 के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली है। ऐसे में इन दोनों के संन्यास लेने की आवाज उठने लगी है। बाबर और रिजवान कुछ समय से टी20 टीम से बाहर हैं।

    Hero Image
    बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को एशिया कप के लिए नहीं चुना गया है

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को एशिया कप-2025 के लिए अपनी टीम का एलान किया है। इस टीम में बाबर आजम को जगह नहीं मिली है। उनके अलावा मोहम्मद रिजवान को भी नजरअंदाज किया गया है। ये देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने कहा है कि अब तो बाबर आजम और रिजवान दोनों को संन्यास ले लेना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबर और रिजवान दोनों कुछ समय से पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। एशिया कप बड़ा टूर्नामेंट है तो इसलिए कयास लगाए जा रहे थे कि सेलेक्टर्स दोनों को टीम में बुला सकते हैं,लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इन दोनों की जगह युवा चेहरों को टीम में जगह मिली है।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup-2025 में नहीं होगा IND vs PAK का मैच, इस दिग्गज ने दी गांरटी

    बाबर-रिजवान ले लो संन्यास

    पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबा तनवीर अहमद ने कहा है कि टी20 में नजरअंदाजी झेलने के बाद अगर इन दोनों को लगता है कि इनकी बेइज्जती हुई है तो इन दोनों को संन्यास ले लेना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "मेरी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से एक रिक्वेस्ट है। अगर आप लोग ये समझते हैं कि आप लोगों की इज्जत नहीं है तो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लो। हमारे सामने विराट कोहली का एक्जाम्पल है। बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान इज्जत अपने हाथ में है।"

    कोहली ने लिया टेस्ट से संन्यास

    कोहली ने मई में अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। तब ऐसी खबरें थीं कि कोहली ने ये फैसला बीसीसीआई के दबाव बनाने के बाद लिया है क्योंकि इंग्लैंड दौरे पर उनकी जगह टीम में नहीं थी। हालांकि, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ऐसी खबरों को खारिज किया था और बताया था कि ये फैसला कोहली का खुद का फैसला है इसमें बीसीसीआई ने कोई दखल नहीं दिया है।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का एलान, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को नहीं मिली जगह, भारत के दुश्मन की हुई वापसी