Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के बाद आकाशदीप को बैन करने की उठी मांग, ICC से की गई अपील

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 11:39 AM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान गजब की प्रतिद्वंदिता देखने को मिली। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मौके पाते ही दूसरी टीम के खिलाड़ी पर तंज कसने से नहीं चूकते थे। इसी के चलते भारत के तेज गेंदबाज आकाशदीप को बैन करने तक की मांग उठी है।

    Hero Image
    भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप को बैन करने की उठी मांग

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई पांच टेस्ट मैचों की एंडरसरन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबर रही। इस सीरीज में रोमांच की कमी नहीं थी। दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर अपनी जान लगा रहे थे। इस दौरान स्लेजिंग भी देखने को मिली और मैदान पर खिलाड़ियों को गुस्सा होते हुए भी। सीरीज खत्म होने के बाद भी इसकी आग है और इसलिए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के कोच ने आकाशदीप को बैन करने तक की बात कह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांचवें टेस्ट मैच में जब आकाशदीप ने बेन डकेट को बोल्ड किया था उसके बाद उनके पास जाकर उनके कंधें पर हाथ रखते हुए बात की थी। दोनों के बीच नोंक-झोंक देखने को मिली थी। डकेट के कोच को ये बात रास नहीं आई है और उन्होंने आईसीसी से इस मामले में दखल देने की बात कही है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: आईसीसी ने जारी की पिचों की रेटिंग, इन 3 मैदानों को मिली निराशा; ECB का खराब हो जाएगा माथा

    होना चाहिए बैन

    बेन डकेट के कोच जेम्स नॉट ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, "ये काफी प्रतिद्वंद्वी सीरीज थी, लेकिन एक युवा खिलाड़ी को हत्तोसाहित करने के लिए बैन होना चाहिए। लेकिन निजी तौर पर मुझे फर्क नहीं पड़ता। "

    डकेट ने इस सीरीज में 462 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 51.33 का रहा है। डकेट ने पूरी सीरीज में भारतीय टीम पर हावी होने की कोशिश की और इसमें वह सफल भी रहे। डकेट इसी तरह की बल्लेबाजी करते हैं और इसी कारण वह दूसरी टीमों के लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं।

    बहुत जल्दी सीखी ये बात

    डकेट के कोच ने कहा कि बेशक उनकी हाइट कम हो लेकिन बहुत कम उम्र में वह तेजी से बाउंड्री मारना सीख गए थे। उन्होंने कहा, "जब मैंने डकेट को पहली बार देखा था उनके पास पहले से ही रिवर्स स्वीप और स्विच हिट था। हमने फिर कुछ और स्वीप जोड़े। वह हमेशा अपनी उम्र के लोगों से छोटे रहे हैं लेकिन वह गेंद को काफी जोर से मारते हैं। अंडर-14 और अंडर-16 के समय से उन्होंने जो सबसे बड़ी चीज सीखी वो ये था कि उन्हें बाउंड्री मारने के लिए ताकत की जरूरत नहीं है। वह गेंद को नीचे से मारते थे और आज भी वह ऐसा करते हैं।"

    यह भी पढ़ें- गोरखपुर में बहन के नाम पर भावुक हुए आकाशदीप, बोले- हमेशा बढ़ाया हौसला

    comedy show banner
    comedy show banner