Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 5th Test: Chris Woakes खेल पाएंगे या नहीं? इंग्लैंड ने चोट पर दिया बड़ा अपडेट

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 08:51 AM (IST)

    Chris Woakes Injury भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन क्रिस वोक्स फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर चले गए। अब गस एटकिंसन ने उनकी चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि उनकी चोट गंभीर लग रही है और हम सभी उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएं।

    Hero Image
    Chris Woakes की इंजरी ने बढ़ाई इंग्लैंड की टेंशन

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भारत के खिलाफ द ओवल में चल रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए। उनके कंधे में चोट लगी और उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह पहले दिन के खेल के अंत तक मैदान पर नहीं लौटे, जिससे इंग्लैंड की टीम की टेंशन बढ़ गई है। अब क्रिस वोक्स की इंजरी पर साथी तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने अपडेट दिया हैं।

    Chris Woakes की इंजरी ने बढ़ाई इंग्लैंड की टेंशन

    दरअसल, यह मामला भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 5th Test) के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के पहले दिन का है। जब 57वें ओवर की पांचवीं गेंद पर करुण नायर ने जेमी ओवरटन की गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में ड्राइव किया।

    उस दौरान वोक्स (Chris Woakes Injury) ने पूरी तेजी से दौड़कर गेंद को बाउंड्री तक जाने से रोका और नायर को तीन रन लेने तक सीमित कर दिया। हालांकि, गेंद रोकने के दौरान वोक्स असहज तरीके से जमीन पर गिरे और तुरंत अपने कंधे को पकड़ते हुए मैदान से बाहर चले गए।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 3149 दिन बाद करुण नायर ने टेस्ट में जड़ी फिफ्टी, भारतीय टीम के बने खेवनहार

    उनकी जगह लियाम डॉसन को सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर लाया गया।

    पहले दिन के खेल में क्रिस वोक्स ने कुल 14 ओवर गेंदबाजी की। अब उनकी इंजरी पर तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपडेट देते हुए कहा,

    "मैं ज्यादा नहीं जानता, लेकिन यह चोट गंभीर लग रही है। यह सीरीज का आखिरी मैच है और ऐसे समय में किसी खिलाड़ी का चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम सभी उम्मीद कर रहे हैं कि यह गंभीर न हो और वह जल्द ठीक हो जाएं।"

    वोक्स (Chris Woakes) ने दिन के खेल में 14 ओवर में 46 रन देकर 1 विकेट, जो कि केएल राहुल का लिया था। अब यह देखना बाकी है कि वह टेस्ट के बाकी दिन के खेल के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं।

    बता दें कि ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर की जगह टीम में शामिल किए गए एटकिंसन ने प्रभावित किया है। उन्होंने न केवल दो अहम विकेट लिए, बल्कि शुभमन गिल को डायरेक्ट हिट से रन आउट भी किया। उन्होंने आगे कहा,

    "मैं ताजा महसूस कर रहा हूं और तैयार हूं। मुझे पता है कि यह मेरा एकमात्र मैच है, इसलिए मैं अपनी पूरी ताकत झोंक सकता हूं।"

    कैसा रहा पहले दिन के खेल का हाल?

    भारत ने पहले दिन के खेल में स्टंप्सतक 6 विकेट पर 204 रन बनाए। करुण नायर और वॉशिंगटन सुंदर के बीच 51 रनों की नाबाद साझेदारी हुई, जिससे भारत शुरुआती झटकों से संभला। इंग्लैंड की नजरें अब भारत की पारी को जल्द समेटने पर होंगी।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: दोस्त ने ही दे दिया दगा, शुभमन गिल को भुगतनी पड़ी सजा; टेस्ट करियर में दूसरी बार कप्तान पर लगा ये कलंक