Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शाहिद अफरीदी ने कई बार मुझे धर्म परिवर्तन के लिए कहा, पाकिस्‍तान में नहीं मिली इज्‍जत'; पूर्व क्रिकेटर ने बयां किया अपना दर्द

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 01:04 PM (IST)

    पाकिस्‍तान के हिंदू मूल के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा कि शाहिद अफरीदी ने उन्‍हें कई बार धर्म परिवर्तन के लिए कहा। कनेरिया ने साथ ही कहा कि उनके खेलने वाले दिनों में उन्‍हें कभी पाकिस्‍तान से पर्याप्‍त सम्‍मान नहीं मिला। दानिश कनेरिया ने 61 टेस्‍ट में पाकिस्‍तान का प्रतिनिधित्‍व किया जिसमें उन्‍होंने 261 विकेट चटकाए। जानें कनेरिया ने क्‍या कहा।

    Hero Image
    शाहिद अफरीदी ने कई बार दानिश कनेरिया को धर्म परिवर्तन के लिए कहा

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान मूल के हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा कि अपने करियर के दौरान शाहिद अफरीदी ने उन्‍हें कई बार धर्म परिवर्तन के लिए कहा। पूर्व लेग स्पिनर कनेरिया ने वॉशिंगटन डीसी में कांग्रेस की एक ब्रीफिंग में पाकिस्‍तान में अल्‍पसंख्‍यकों की दुर्दशा पर खुलकर अपने विचार रखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2000 से 2010 के बीच पाकिस्‍तान के लिए 61 टेस्‍ट खेलने वाले कनेरिया राष्‍ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्‍व करने वाले अनिल दलपत के बाद दूसरे हिंदू क्रिकेटर बने। पाकिस्‍तान के पूर्व लेग स्पिनर ने कहा कि देश में सम्‍मान नहीं मिलने के कारण उन्‍होंने अमेरिका जाने का फैसला किया।

    कनेरिया ने आवाज उठाई

    दानिश कनेरिया के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा, 'हम सभी यहां इकट्ठा हुए हैं अपना अनुभव साझा करने के लिए कि पाकिस्‍तान में हमारे साथ कैसा बर्ताव हुआ? हमने भेदभाव का सामना किया और आज हम उसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।'

    मैं काफी भेदभाव का सामना किया और मेरा करियर बर्बाद हो गया। मुझे समर्थन और सम्‍मान नहीं मिला, जिसका पाकिस्‍तान में मैं हकदार था। इस भेदभाव के कारण मैं आज अमेरिका में हूं। हम जागरूकता के लिए आवाज उठा रहे हैं और अमेरिका को पता होना चाहिए कि हमने कितना भुगता है ताकि एक्‍शन लिया जाए।

    यह भी पढ़ें: 'अब पाकिस्तानी हिंदू... 'CAA के लागू होने पर पाकिस्‍तानी मूल के हिंदू क्रिकेटर का रिएक्‍शन वायरल, पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

    शाहिद अफरीदी ने जोर दिया

    याद दिला दें कि 2023 में आज तक को दिए इंटरव्‍यू के दौरान कनेरिया ने खुलासा किया था कि शाहिद अफरीदी ने उन्‍हें कई बार धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा। कनेरिया ने कहा कि शाहिद अफरीदी ने कई बार मुझे इस्‍लाम कबूल करने के लिए कहा जबकि पूर्व कप्‍तान इंजमाम उल हक एकमात्र कप्‍तान रहे, जिन्‍होंने उनका समर्थन किया।

    मैं अपने करियर में अच्‍छा कर रहा था और काउंटी क्रिकेट भी खेल रहा था। इंजमाम उल हक ने मेरा काफी समर्थन किया और वो एकमात्र कप्‍तान हैं, जिन्‍होंने साथ दिया। उनके अलावा शोएब अख्‍तर ने मेरा साथ दिया। शाहिद अफरीदी और अन्‍य कई पाकिस्‍तानी क्रिकेटरों ने मुझे धर्म परिवर्तन करने को कहा और मुझे काफी परेशान किया। कई पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों ने मेरे साथ खाना नहीं खाया। शाहिद अफरीदी प्रमुख व्‍यक्ति थे, जिन्‍होंने मुझे धर्म बदलने को कहा और ऐसा उन्‍होंने कई बार किया। इंजमाम उल हक कभी इस तरह की बातें नहीं करते थे।

    करियर तबाह हुआ

    बता दें कि दानिश कनेरिया पर 2012 में आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था क्‍योंकि ईसीबी (इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड) ने उन्‍हें स्‍पॉट फिक्सिंग में दोषी पाया था। दानिश कनेरिया ने पाकिस्‍तान का प्रतिनिधित्‍व करते हुए 61 टेस्‍ट में 3.07 की इकोनॉमी से 261 विकेट चटकाए, जिसमें 15 बार एक पारी में पांच विकेट लेना शामिल है।

    यह भी पढ़ें: Shahid Afridi: चीफ सेलेक्टर बनने के बाद दानिश कनेरिया ने उड़ाया अफरीदी का मजाक, वायरल हुआ पोस्ट