Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कल उठ के पॉडकास्ट पे...', Dhanashree Verma का तलाक के बाद Yuzvendra Chahal पर सीधा वार; बयान से बढ़ी हलचल

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 11:35 AM (IST)

    Yuzvendra Chahal की एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा ने तलाक पर खुलकर बात की। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि चहल से अलग होने का फैसला आसान नहीं था। उन्होंने चहल पर तंज भी कसा और प्यार पर अपनी राय व्यक्त की। धनश्री ने कहा कि हर इंसान को जिंदगी में प्यार चाहिए और सबसे पहले खुद से प्यार करना जरूरी है। उन्होंने भविष्य में अच्छे की उम्मीद जताई।

    Hero Image
    Dhanashree Verma चहल संग तलाक पर खुलकर बोलीं

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Dhanashree Verma on Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा ने पहली बार अपने तलाक को लेकर खुलकर बात की है।

    'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि चहल से अगल होने का फैसला आसान नहीं था, बल्कि इस दौरान उन्हें और उनके परिवार को कई तरह की नकारत्मकता, डर और संदेहों का सामना करना पड़ा। धनश्री ने बातचीत के दौरान बिना नाम लिए चहल पर तंज भी कसा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि पता नहीं कौन कल उठ के पॉडकास्ट पर आ जाए और क्या बोल दें। इसी डर से शुरुआत होती है।

    Dhanashree Verma चहल संग तलाक पर खुलकर बोलीं

    दरअसल, धनश्री (Dhanashree Verma On Chahal) ने पॉडकास्ट पर इशारों-इशारों में चहल पर तंज कसा और इस दौरान वह हंसते हुए बोली, "मुझे भूतों से डर नहीं लगता। मुझे अंधेरे से डर नहीं लगता। मुझे ऊंचाई से भी डर नहीं लगता। लेकिन पॉडकास्ट से डर लगता है।" उनका यह बयान साफ तौर पर चहल के उस पॉडकास्ट की ओर इशारा था जिसमें उन्होंने अपने तलाक को लेकर कई खुलासे किए थे।

    साथ ही ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ पॉडकास्ट में धनश्री से जब प्यार के बारे में उनकी सोच पूछी गई, तो उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया। उन्होंने कहा,

    "मुझे लगता है कि हर इंसान को जिंदगी में प्यार चाहिए। कौन है जो प्यार नहीं चाहता? हम सबको चाहिए। कहीं न कहीं हम सबको इस पर भरोसा होता है और यही हमें आगे बढ़ने की ताकत भी देता है। लेकिन सबसे पहले जरूरी है कि इंसान खुद से प्यार करें। जब आप खुद से प्यार करते हैं तभी दूसरों से भी कर पाते हैं।"

    धनश्री ने यह भी कहा कि उनके माता-पिता और दोस्त भी यही चाहते हैं कि आगे उनकी जिंदगी में अच्छा हो। लेकिन वह इसे किस्मत पर छोड़ रही हैं। चहल की एक्स वाइफ ने कहा कि अगर मेरे लिए आगे कुछ अच्छा लिखा है तो क्यों नहीं? हां, मैं भी चाहती हूं कि आगे सब अच्छा हो। आखिरकार कौन है जो प्यार नहीं चाहता? हम सबको चाहिए और यही सबसे खूबसूरत एहसास है।

    उन्होंने आगे कहा कि आज की दुनिया में हर कोई प्यार का भूखा है। यह सबसे खूबसूरत चीज है और हर किसी को अपनी जिंदगी में इसका अनुभव करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- Yuzvendra Chahal की 'शुगर डैडी' टी शर्ट पर धनश्री वर्मा ने किया रिएक्ट, बोलीं- 'मैं कोर्ट में कांप...'

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: श्रेयर अय्यर से लेकर केएल राहुल तक, भारतीय स्‍क्वॉड में इन दिग्‍गजों को नहीं मिली जगह