Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कारण MS Dhoni के फैन बन गए बेबी डिविलियर्स, पहले ही सीजन में माही ने चला दिया अपना जादू, साउथ अफ्रीकी स्टार ने बांधे तारीफों के पुल

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 04:32 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी उन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं जो युवा क्रिकेटरों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इसी कारण साउथ अफ्रीका के युवा सितारे डेवाल्ड ब्रेविस उनके मुरीद हो गए हैं। ब्रेविस ने धोनी की विनम्रता की प्रशंसा की और सीएसके में उनके साथ बिताए समय को खास बताया।

    Hero Image
    एमएस धोनी के फैन बन गए डेवाल्ड ब्रेविस

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को दुनिया के महान कप्तानों में गिना जाता है। इसका एक बड़ा कारण ये है कि धोनी अपनी टीम के साथियों को अच्छे से पहचानते हैं और उन्हें पूरी आजादी देते हैं। युवा क्रिकेटरों की मदद करने के लिए धोनी हमेशा तैयार रहते हैं। इसी कारण साउथ अफ्रीका के युवा सितारे डेवाल्ड ब्रेविस भी उनके मुरीद हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रेविस आईपीएल-2025 में धोनी की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स में खेले थे। उन्हें नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था। फिर जब बीच सीजन में चेन्नई को इंजुरी रिप्लेसमेंट की जरूत पड़ी तो ब्रेविस को टीम में शामिल किया गया और बेबी एबी डिविलियर्स नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने छह मैचों में 180 की स्ट्राइक रेट से 225 रन ठोके थे।

    धोनी की विनम्रता आ गई पसंद

    ब्रेविस ने कहा है कि धोनी काफी विनम्र हैं और मैदान के बाहर वह काफी घुल मिलकर रहते हैं। ब्रेविस ने सीएसके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कहा, "एमएस धोनी के बारे में मैं एक बात कह सकता हूं कि एक इंसान के तौर पर वह काफी विनम्र हैं। मेरे लिए ये अलग बात थी जो उनमें मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई। वह मैदान के बाहर कैसे है, उनके पास खिलाड़ियों को लेकर समय है। उनका कमरा हमेशा खुला रहता है। वह जब सो रहे होते हैं तभी उनका कमरा बंद रहता है।"

    ब्रेविस करते थे बातें

    ब्रेविस ने बताया कि जब वह चेन्नई में थे तब वह अक्सर धोनी के कमरे में जाकर उनसे क्रिकेट की बातें किया करते थे और उनके बारे में जानने की कोशिश करते थे। उन्होंने कहा, "मैं कई बार उनके कमरे में होता था। बैठकर उनसे बातें करता था। उनकी हॉबी के बारे में पूछता था, क्रिकेट देखता था या फिर उस चीज के बारे में पूछता था जिसे लेकर वह व्यस्त रहते थे।"

    ब्रेविस ने धोनी के साथ अपने अनुभव को खास बताया है। उनकी विनम्रता और इंसानियत से काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। ब्रेविस ने अपनी बल्लेबाजी से धोनी को भी प्रभावित किया है और अगले सीजन में भी दाएं हाथ का ये बल्लेबाज पीली जर्सी में दिखाई दे सकता है।

    यह भी पढ़ें- 'मेरे शरीर पर गेंद मारो', ऋषभ पंत गेंदबाजों को देते थे चैलेंज, पूर्व कोच ने विकेटकीपर को लेकर किया बड़ा खुलासा

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: एशिया कप में विराट कोहली हैं असली किंग, चाहे वनडे या टी20 का हो रिंग, कोई नहीं है आस-पास

    comedy show banner
    comedy show banner