विराट कोहली से गले ना मिलें, मैनर्स की पुड़िया बनाएं और...; Champions Trophy से पहले पाकिस्तान टीम को मिली चेतावनी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कुछ ही दिनों में आगाज होगा। 8 साल बाद वापसी करने वाले टूर्नामेंट का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। आईसीसी के इस इवेंट की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। पहले मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टक्कर होगी। इसके बाद 20 फरवरी को भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से होगा। भारत और पाकिस्तान का मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की टॉप-8 वनडे टीम अगले कुछ ही दिनों में एक बार फिर टकराएंगी। मौका होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का। 8 साल बाद वापसी करने वाले आईसीसी के इस इवेंट का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। पहले मैच में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। 20 फरवरी को भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से होगा।
हाइब्रिड मॉडल में हो रहा टूर्नामेंट
भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं की। ऐसे में यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। टीम शनिवार को दुबई के लिए रवाना भी हुई। मैन इन ब्लू 23 फरवरी को पाकिस्तान से टकराएगी। दोनों ही मुल्कों के क्रिकेट प्रेमियों को इस मैच का इंतजार है। हालांकि, पाकिस्तानी फैंंस भारतीय टीम से नाराज भी नजर आ रहे हैं।
भारतीय टीम नहीं जा रही पाकिस्तान
भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जा रही है। ऐसे में पाकिस्तानी फैंस खासे नाराज हैं। उन्होंने अपने कप्तान मोहम्मद रिजवान और टीम को भारतीय प्लेयर्स से दूर रहने की सलाह दी है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट फैन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें फैस अपनी टीम को सलाह देता नजर आ रहा है।
फैंस में है नाराजगी
फैन ने कहा, "मैं अपनी टीम से यही कहूंगा कि दुबई में आप उनके साथ गले मिले, विराट कोहली से इनकी दोस्ती बहुत है तो यह सब नहीं होना चाहिए। उन्होंने हमारे साथ ज्यादती की है। उनकी वजह से हम पाकिस्तान को लाहौर में नहीं देख सकते। मैं रिजवान साहब से कहूं कि आप मैनर्स की पुड़िया बनाएं और उसे पैक करके चैंपियंस ट्रॉफी तक साइड में रखें। इस मैच को मैच की तरह नहीं इज्जत की तरह लेना है। हम चाहते हैं कि इंडिया पहले राउंड से बाहर हो। हम तो यह चाहेंगे कि बांग्लादेश भी भारत को हराए।"
Pakistan fans really angry with Indian cricket team 🇵🇰🇮🇳🤬
They want Pakistan players to not hug Indian players during Champions Trophy 😱
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 15, 2025
ये भी पढ़ें: कैसे हुई Champions Trophy की शुरुआत? इस भारतीय के दिमाग में आया आइडिया, 2002 में बदलना पड़ा था नाम
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: दुबई में होगा 10 भारतीय खिलाड़ियों का 'डेब्यू', सालभर के भीतर आएगी दूसरी ICC ट्रॉफी!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।