VIDEO: 'ऋषभ रन बनाते रहो वरना तुम्हें...', पंत को लेकर क्यों नाराज हुए गौतम गंभीर? इस हरकत पर फैंस ने लगा दी क्लास
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत को 5 विकेट का सामना करन पड़ा। इस हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान गौतम गंभीर से पंत की पारी के बारे में सवाल पूछे गए। इस सवाल पर उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर गंभीर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को ऋषभ पंत पर अपनी टिप्पणी के लिए सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। पहले टेस्ट में पांच विकेट की शिकस्त झेलने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने पंत को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में हैरान करने वाला बयान दिया था।
पांच टेस्ट मैच की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत का बल्ला खूब चला। पंत ने इतिहास रचते हुए दोनों पारियों में लाजवाब शतक जड़े। वह एंडी फ्लावर के बाद ऐसे दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बनाने जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा। साथ ही पहले भारतीय बल्लेबाज बने, जिन्होंने इंग्लैंड की धरती पर यह कारनाम किया है। पंत ने पहली पारी में 134 रन और दूसरी पारी में 118 रन बनाए।
पंत को लेकर सवाल पर भड़के गंभीर
पंत की इस शानदार पारी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर से सवाल पूछे गए। इस पर हेड कोच गंभीर ने हैरान करने वाला जवाब दिया। गौतम गंभीर को सवाल से नाराज होते हुए भी देखा गया। उन्होंने पत्रकार से कहा कि अन्य 3 शतकवीरों- केएल राहुल, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का भी जिक्र करना चाहिए था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Reporter: Positive by Rishabh Pant 2 centuries, How was it to witness the vice-captain scoring two centuries ?
— RP17 Gang™ (@RP17Gang) June 25, 2025
Gautam Gambhir: Jaiswal, Gill, and Rahul have also scored centuries. pic.twitter.com/X8aU9FY74c
'अन्य तीन बल्लेबाजों ने भी जड़े शतक'
गंभीर ने कहा, इसके अलावा 3 और शतक भी हैं- ये भी बहुत सकारात्मक बातें हैं। शुक्रिया, मुझे अच्छा लगता अगर आप कहते कि यशस्वी के 100, कप्तान के तौर पर डेब्यू पर शुभमन के 100, केएल के 100 और ऋषभ के 2 शतक। इसलिए एक टेस्ट मैच में 5 शतक। ईमानदारी से कहूं तो यह एक शानदार शुरुआत है और उम्मीद है कि सवाल और बेहतर हो सकता था।
गंभीर के जवाब से नाराज हुए फैंस
गौतम गंभीर के इस जवाब का वीडियो वायरल होते ही क्रिकेट फैंस ने उनकी क्लास लगा दी और हेड कोच की जमकर आलोचना की। कुछ फैंस ने गंभीर की चुटकी लेते हुए हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि ऋषभ पंत रन बनाते रहो वरना तुम्हें टीम से बाहर कर दें। फैंस गंभीर द्वारा पंत के शतकों की अनदेखी करने और क्रेडिट देने से लगभग मना करने से नाराज दिखे।
यह भी पढ़ें- Rishabh Pant ने हेडिंग्ले टेस्ट में मिली करारी शिकस्त के बाद दिया पहला रिएक्शन, अपने दिल का दर्द किया बयां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।