सिराज-प्रसिद्ध ने गेंद के साथ की छेड़छाड़? पूर्व PAK कप्तान ने टीम इंडिया पर लगाए चीटिंग के आरोप
भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल टेस्ट में भारत ने जीत हासिल की। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी से भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराया। इस जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शब्बीर अहमद ने बॉल टेम्परिंग के आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि भारत ने गेंद को चमकाने के लिए वेसलीन का इस्तेमाल किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में भारत ने बेहद रोमांचक अंदाज में 6 रन से जीत दर्ज की। द ओवल टेस्ट में इंग्लैंड जब 374 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था, तो एक समय 301/3 के स्कोर पर लग रहा था कि हैरी ब्रूक और जो रूट जिस तरीके से शानदार बैटिंग कर रहे हैं, उस हिसाब से टीम इंडिया को इंग्लैंड हरा देगी।
हालांकि, भारत ने दमदार वापसी की। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस किया और 367 रन पर ढेर कर दिया। इस तरह टीम इंडिया ने 6 रन से जीत हासिल की।
Team India पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने लगाए गंभीर आरोप
दरअसल, द ओवल की पिच पूरे मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार रही। ओवल टेस्ट के पांचवें दिन, 80 ओवर के बाद पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग देखने को मिला। भारत ने नया गेंद लेने का विकल्प नहीं चुना और पुरानी गेंद से ही खेलते रहे, जिससे उन्हें विकेट निकालने में मदद मिली।
यही रणनीति भारत के लिए फायदे में रही और उन्होंने 2-2 से टेस्ट सीरीज ड्रॉ करा दी। भारत के 6 रन से मैच जीतने के बाद पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शब्बीर अहमद ने भारतीय टीम पर गंभीर आरोप लगाए।
मैच के बाद शब्बीर अहमद ने एक्स (X) पर लिखा,
"मुझे लगता है भारत ने वेसलीन का इस्तेमाल किया। 80 ओवर से ज्यादा पुरानी गेंद अब भी नई जैसी चमक रही थी। अंपायर को यह गेंद जांच के लिए लैब में भेजनी चाहिए।" बता दें कि शब्बीर ने पाकिस्तान के लिए कुल 10 टेस्ट और 32 वनडे मैच खेले हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत की जीत पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर को लगी मिर्ची, हिंदुस्तान का खून खौलाने वाला दे दिया बयान
आईसीसी रैंकिंग्स में सिराज-प्रसिद्ध को तगड़ा फायदा
द ओवल टेस्ट में 9 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज ने आईसीसी मेंस बॉलर्स रैंकिंग में 12 स्थानों की छलांग लगाई और 15 वां स्थान हासिल किया, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 25 स्थान की छलांग लगाई और 59 स्थान पर पहुंच गए। सिराज ने पूरी सीरीज में 23 विकेट लिए। इस दौरान उनका औसत 32.43 का रहा, जिसमें एक 6 विकेट हॉल, 5 विकेट हॉल और एक 4 विकेट हॉल शामिल रहा।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने आखिर कैसे Yashasvi Jaiswal की टीम में कराई वापसी? दिलचस्प किस्से का हुआ खुलासा
I think
India used Vaseline
After 80 + over
Ball still shine like new
Umpire should send this ball to lab for examine
— Shabbir Ahmed Khan (@ShabbirTestCric) August 4, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।