Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishabh Pant के लिए कोच Gambhir ने तोड़ा नियम, मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद ड्रेसिंग रूम में कह दी बड़ी बात-VIDEO

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 02:15 PM (IST)

    Gautam Gambhir on Rishabh Pant मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान चोटिल होने के बावजूद पंत ने अर्धशतक बनाया इससे कोच गंभीर काफी खुश हुए और उन्होंने कहा कि पंत का जज्बा अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है। बीसीसीआई ने ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गंभीर ने पंत की प्रशंसा की और कहा कि उनकी विरासत पर देश को गर्व होगा।

    Hero Image
    Gautam Gambhir ने Rishabh Pant के लिए तोड़ा नियम

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Gautam Gambhir on Rishabh Pant: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की खूब तारीफ की है।

    गंभीर ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद कहा कि चोटिल होने के बावजूद पंत का अर्धशतक जज्बे, साहस और टीम के प्रति समर्पण का उदाहरण है और उन्होंने अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए एक मिसाल कायम की है। बीसीसीआई ने ड्रेसिंग रूम का वीडियो एक्स पर शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gautam Gambhir ने Rishabh Pant के लिए तोड़ा नियम

    दरअसल, टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा है क्योंकि उनके पैर में मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान चोट लगी थी।

    उनकी जगह तमिलनाडु के नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है। लेकिन सीरीज से बाहर होने से पहले पंत ने टीम को 358 रन के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की थी और चोटिल होने के बावजूद अहम अर्धशतक जड़ा था।

    यह भी पढ़ें: मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के ड्रॉ की खुशी मातम में बदली, BCCI ने आधी रात को दी जानकारी, नया स्क्वॉड भी शेयर किया

    उनके इस जज्बे को देखते हुए कोच गंभीर (Gautam Gambhir on Rishabh Pant) ने उनकी खूब तारीफ की। बीसीसीआई द्वारा जारी ड्रेसिंग रूम की एक वीडियो में गंभीर कह रहे है,

    "इस टेस्ट टीम की नींव उसी पर टिकी होगी जो ऋषभ ने टीम के लिए किया है। मैंने कभी टीम खेल में व्यक्तिगत तारीफ नहीं की, लेकिन तुमने सिर्फ इस ड्रेसिंग रूम को ही नहीं, बल्कि अगली पीढ़ी को भी प्रेरित किया है। ये तुम्हारी बनाई हुई विरासत है, जिस पर पूरा देश गर्व करेगा। बहुत ही शानदार प्रदर्शन।"

    ऋषभ पंत ने भी भावुक अंदाज में कहा,

    "मैं सिर्फ इतना करना चाहता था जिससे टीम को जीत में मदद मिले। मैं अपने लक्ष्य की नहीं, टीम की सोच रहा था। देश के लिए खेलना गर्व की बात है और जब पूरा देश आपके साथ खड़ा हो, तो उस भावना को शब्दों में बताना मुश्किल है।"

    सुंदर ने भी पंत की तारीफ की

    टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने मैच के बाद बताया कि पंत के पैर की हालत कितनी खराब थी, फिर भी उन्होंने बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा,

    "उनका पैर बुरी तरह सूजा हुआ था। वो मुश्किल से चल पा रहे थे, लेकिन उन्होंने न सिर्फ चलकर दिखाया बल्कि शानदार बल्लेबाजी ज़ी भी की। वो वाकई देश के बेटे हैं। पूरा देश उन पर गर्व करता है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Team India (@indiancricketteam)