'तुमको खुद नहीं पता कि क्या कर सकते हो?' गौतम गंभीर ने किस खिलाड़ी को दिलाया उसकी शक्ति का एहसास
Akash Deep on Gautam Gambhir भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने हेड कोच गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की। आकाशदीप ने कहा कि गौतम गंभीर हमेशा उनसे कहते हैं कि तुमको खुद पता नहीं कि तुम क्या कर सकते हो। आकाशदीप ने हाल ही में संपन्न इंग्लैंड दौरे को प्रभावशाली करार दिया। उन्होंने साथ ही बताया कि शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने से क्या लाभ मिला।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने कहा कि हाल ही में संपन्न इंग्लैंड दौरा उनके लिए शानदार रहा। आकाशदीप ने एक मैच में 10 विकेट चटकाए जबकि एक अर्धशतक जमाया, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया।
आकाशदीप ने बताया कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की एक बात वो नहीं भूलते, जो द ओवल में 66 रन की पारी के बाद उनसे कही थी। गंभीर ने आकाशदीप से कहा - तुमको खुद पता नहीं कि तुम क्या कर सकते हो। देखों मैंने कहा था कि तुम ऐसा कर सकते हो। आपको हमेशा इसी प्रतिबद्धता के साथ खेलना चाहिए।'
आकाशदीप ने क्या कहा
आकाशदीप ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'गौतम भाई बहुत जुनूनी कोच हैं। वो हमेशा हमें प्रोत्साहित करते हैं। मैं खुद की बल्लेबाजी या गेंदबाजी पर जितना विश्वास नहीं करता, उससे ज्यादा वो मेरी क्षमताओं पर विश्वास करते हैं।'
शुभमन की खूबी
आकाशदीप ने अपना टेस्ट डेब्यू रोहित शर्मा की कप्तानी में किया था, लेकिन उन्हें शुभमन गिल के नेतृत्व में खेलते हुए कोई समस्या नहीं हुई। आकाशदीप ने कहा कि गिल काफी शांत हैं, लेकिन हमेशा मैदान पर आईडिया लेकर चलते हैं।
यह भी पढ़ें- Akash Deep के गले की फांस बनी 62 लाख की कार, ड्राइविंग पर लग गई रोक, मिला नोटिस
शुभमन गिल बहुत अच्छा कप्तान है। ऐसा नहीं लगता कि वो नया कप्तान है। वो कुछ सालों से आईपीएल में कप्तान है, जो कि बड़ा मंच है। वहां का अनुभव जरूर गिना जाता है। शुभमन के कप्तान रहते मुझे ऐसा महसूस नहीं हुआ कि मैं पहली बार खेल रहा हूं। वो काफी साथ देता है। जब कप्तान आपका समर्थन करे और चीजें अच्छे से समझे तो बड़ा फर्क पड़ता है।
नेट्स पर अलग योजना
आकाशदीप ने बताया कि वास्तिवक मैच से पहले वो नेट्स पर अपना प्लान बनाते हैं। वो सोचते हैं कि किस तरह गेंदबाजी करनी है। उन्होंने कहा, 'अभ्यास सत्र मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं। मैं हमेशा विरोधी टीम के बल्लेबाजों के बारे में सोचने की कोशिश करता हूं कि क्या गेंदबाजी करनी है।'
उन्होंने आगे कहा, 'भले ही मैं यशस्वी को नेट्स पर बॉल डालूं, प्लान मेरा बेन डकेट और जो रूट के लिए होता था।' आकाशदीप ने साथ ही अपनी फिटनेस बेहतर रखने के बारे में भी बात की।
भारतीय पेसर ने कहा, 'मैदानी चोटों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। अगर आपको बाउंड्री रोकने के लिए डाइव लगानी है तो आपको ऐसा करना ही होगा। आप सोच नहीं सकते कि मेरे कंधे में चोट लगेगी। हां, अगर फिटनेस और ट्रेनिंग संबंधित चोट है तो उसे कम से कम करने का लक्ष्य है।'
क्या टेस्ट तक सीमित हैं आकाशदीप
बता दें कि आकाशदीप ने अब तक 10 टेस्ट खेले और 28 विकेट चटकाए। जब उनसे पूछा गया कि उनका करियर लंबे प्रारूप तक सीमित रहेगा तो उन्होंने कहा कि इस बारे में किसी ने कुछ विशेष रूप से नहीं कहा।
उन्होंने कहा, 'हम जाकर चयनकर्ताओं से बातचीत नहीं कर सकते। वो अनुभवी लोग हैं और जब उन्हें महसूस होगा कि अन्य प्रारूपों में मेरी जरुरत है तो बताएंगे। मेरा काम प्रदर्शन करके टीम में बुलावे को तैयार रहना है।'
यह भी पढ़ें- बेन डकेट का विकेट चटकाने के बाद आकाश दीप ने क्या कहा था, आखिरकार हो गया खुलासा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।