जब दुनिया ने ठुकराया तब गौतम गंभीर ने अपनाया, एशिया कप-2025 से पहले भारतीय खिलाड़ी ने बताई दुखभरी कहानी
गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं तब से वह अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में लेकर आए हैं और काफी हद तक इसका फायदा टीम को सीमित ओवरों में तो मिला है। ऐसे ही खिलाड़ी ने बताया है कि जब किसी ने उन पर भरोसा नहीं किया था तब गंभीर उनके साथ खड़े थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर यूं तो काफी सख्त माने जाते हैं लेकिन वह जिस खिलाड़ी को पसंद करते हैं उसका हमेशा साथ देते हैं और कोशिश करते हैं कि वह अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा सफल रहे। हेड कोच बनने के बाद गंभीर ने अपने पसंदीदा कई खिलाड़ियों को मौका दिया है और उनमें से ही एक हैं मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती। वरुण ने भी गंभीर के भरोसे को सही साबित किया है।
चैंपियंस ट्रॉफी में गंभीर ने आखिरी समय पर वरुण की टीम में एंट्री कराई और फायदा भी हुआ। वरुण ने अपनी फिरकी से भारत को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड का विकेट लेकर उन्होंने भारत को बड़ी राहत दी। वरुण ने गंभीर की जमकर तारीफ की है और कहा है जब किसी ने उनपर भरोसा नहीं किया था तब गंभीर उनके साथ खड़े थे।
यह भी पढ़ें- शुभमन गिल की पैरवी में हरभजन सिंह ने जो कहा वो उड़ा देगा गंभीर और अगरकर की नींद, टी20 टीम के लिए बताया बहुत जरूरी
टीम में कराई वापसी
गंभीर और वरुण दोनों का साथ कोलकाता नाइट राइडर्स से है। साल 2024 में गंभीर इस टीम के मेंटॉर थे और टीम ने तीसरा खिताब जीता था। वरुण को साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चुना गया था। इस टूर्नामेंट में वह बुरी तरह से फेल हुए थे और टीम से बाहर कर दिए गए थे। गंभीर के कोच बनने के बाद उनकी टीम में वापसी हुई और वह लगातार कमाल कर रहे हैं।
वरुण ने रेवस्पोर्ट्स से बात करते हुए अपने करियर में गंभीर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "गौती भाई ने मुझे वापसी करने में काफी मदद की। जिस तरह से उन्होंने मुझे मोटिवेट किया वो शानदार था। हम थोड़ी भी बात करते तो भी वह मुझे आत्मविश्वास देते थे और कहते थे कि चाहे किसी ने तुम्हें नदरअंदाज किया हो, मैं तुम्हें अपने प्लान में रखूंगा। इससे मुझे आत्मविश्वास मिला।"
गजब के मेंटॉर हैं गंभीर
वरुण ने गंभीर के मेंटॉर के रूप में भी तारीफ की और कहा कि वह ड्रेसिंग रूम में योद्ध वाली मानसिकता लेकर आते हैं।
उन्होंने कहा, "अगर आप गौती भाई एक मेंटॉर के बारे में बात करते हैं तो मैं यही कह सकता हूं कि वह ड्रेसिंग रूम में एक योद्धा की मानसिकता लेकर आते हैं जो काफी अहम है और इसने केकेआर के अलावा टीम इंडिया में भी असर दिखाया है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।