Ashes 2025 से पहले ग्लैन मैक्ग्रा ने कह दी ऐसी बात, आगबबूला हो जाएंगे बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम
इंग्लैंड ने हाल ही में अपने घर में भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी जो 2-2 से बराबर रही थी। मेजबान टीम 2-1 से सीरीज में आगे थी फिर भी भारत ने सीरीज ड्रॉ करा ली। ये देख ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेदंबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने इंग्लैंड को लेकर बहुत बड़ी बात कही है।

लंदन, पीटीआई: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज शुरू होने में अभी तीन महीने से अधिक का समय बाकी है, लेकिन दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने भविष्यवाणी की है कि ऑस्ट्रेलिया इसमें 5-0 से क्लीन स्वीप करेगा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच यह प्रतिष्ठित सीरीज 21 नवंबर को पर्थ में शुरू होगी।
मैकग्रा ने कहा कि उनकी भविष्यवाणी भारत के विरुद्ध हाल में समाप्त हुई सीरीज में इंग्लैंड के प्रदर्शन पर आधारित है। भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली गई इस सीरीज में इंग्लैंड को 2-2 से बराबरी पर रोका था।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के साथ हो गया गजब, खो गई पैट कमिंस की बैगी ग्रीन कैप, मच गया हड़कंप
मैकग्रा को है भरोसा
मैकग्रा ने बीबीसी रेडियो पर कहा कि मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है। जब पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लॉयन अपने घरेलू हालात में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों तो इंग्लैंड के लिए यह काफी मुश्किल होने वाला है। इसके अलावा इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया में रिकार्ड भी अच्छा नहीं है।
2015 से नहीं जीती एशेज
इंग्लैंड इस वर्ष के अंत में पांच मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा। उसने 2015 के बाद से एशेज नहीं जीती है। इसके अलावा इंग्लैंड को 2002-03 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज को छोड़कर बाकी सभी सीरीज में 0-5 या 0-4 से हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट मैच 2010-11 में जीता था। इंग्लैंड ने तब सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया ने 2021-22 में जब इंग्लैंड का आखिरी दौरा किया था, तब 4-0 से जीत हासिल की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।