Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक्स फैक्टर को मिस करेगा भारत,' हरभजन सिंह ने कही यह बड़ी बात, इस खिलाड़ी की अनदेखी पर उठाए सवाल

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 05:06 PM (IST)

    बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। भारत एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को ग्रुप ए के पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ करेगा। हालांकि सिराज के नहीं चुने जाने पर हरभजन सिंह ने सवाल उठाए हैं।

    Hero Image
    हरभजन सिंह ने टीम चयन पर उठाए सवाल। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एशिया कप 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शामिल न किए जाने पर हैरानी जताई है। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने मंगलवार, 19 अगस्त को टीम की घोषणा की। तब से इस पर काफी बहस छिड़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई फेमस नामों को टीम में जगह नहीं मिली है। इस दिग्गज स्पिनर का मानना ​​है कि सिराज की मौजूदगी से टीम और भी मजबूत दिख सकती थी। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारत की 2-2 से बराबरी की जीत में मुख्य भूमिका निभाने वाले सिराज ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है।

    'टीम उसे मिस करेगी'

    हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, मुझे लगता है कि मोहम्मद सिराज का नाम टीम में होना चाहिए था। सिराज ने हालिया सीरीज में बहुत अच्छी गेंदबाजी की। अगर उन्हें लिया जाता, तो टीम और भी मजबूत दिखती। गेंदबाजी इकाई मजबूत दिखती। मुझे लगता है कि सिराज जो एक्स-फैक्टर लेकर आते हैं, टीम उसे मिस करेगी। 

    ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर

    टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सिराज ने 16 मैचों में 7.79 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए हैं। यह तेज गेंदबाज आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स के लिए अपने डेब्यू सीजन में भी प्रभावी रहा। जहां उन्होंने 15 मैचों में 16 विकेट लिए और इस दौरान कुल 151 डॉट बॉल फेंकी।

    आईपीएल में किया शानदार प्रदर्शन

    सिराज ने आखिरी बार भारत के लिए तब खेला था। जब टीम ने जुलाई 2024 में श्रीलंका का दौरा किया था। दिलचस्प बात यह है कि आईपीएल 2025 में 25 विकेट लेकर पर्पल कैप जीतने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है, जबकि हर्षित राणा को टीम में जगह दी गई है।

    एशिया कप के लिए भारतीय टीम-

    सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

    स्टैंडबाय खिलाड़ी:- यशस्वी जयसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल

    यह भी पढ़ें- 'प्लेइंग इलेवन में नहीं मिलेगी जगह', पूर्व भारतीय खिलाड़ी के बयान ने मचाई खलबली, Sanju Samson के लिए बजी खतरे की घंटी