IND W vs AUS W: हरमनप्रीत कौर ने बताया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कहां हुई चूक? खुलकर गिनाई टीम की कमी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को रविवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले वनडे में 8 विकेट की करारी शिकस्त सहनी पड़ी। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमने अवसर बनाने की कोशिश की लेकिन इसका पालन नहीं कर सके। कौर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की तारीफ भी की।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को रविवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले वनडे में 8 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी। मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करके 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 281 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 35 गेंदें शेष रहते दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
इसके साथ ही भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद बताया कि उनकी टीम से कहां चूक हुई और किस विभाग पर ज्यादा देने की जरुरत है।
हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा
हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, 'हमने 20-30 रन कम बनाए। हमारे गेंदबाजों ने अवसर बनाने की कोशिश की, लेकिन हम इन मौकों को भुना नहीं सके। ऑस्ट्रेलिया ने हमसे काफी बेहतर क्रिकेट खेली। उन्होंने हमसे बेहतर खेला, लेकिन अगला मैच महत्वपूर्ण है। हम सकारात्मक रहकर अगले मैच पर अपना पूरा ध्यान लगाएंगे।'
बड़ा फर्क बन जाता
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, 'दोनों ही पारियों में गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आई। यही वजह रही कि हम 280 रन बना सके। अगर हम 20 या 30 रन बना लेते तो थोड़ी और सकारात्मक बल्लेबाजी होती। फिर हमने गेंदबाजी में जो मौके बनाए, उसने काफी फर्क बना दिया। हम सोचेंगे और आकलन करेंगे कि पिच का बर्ताव कैसा है? हम अगले मैच में कैसे बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
ऑस्ट्रेलिया को श्रेय
हरमनप्रीत कौर ने टीम संयोजन के बारे में बात करते हुए कहा कि यह हमारा सर्वश्रेष्ठ संयोजन है। उन्होंने कहा, 'अगर आप आखिरी सीरीज देखें तो स्पिनर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया और हमें उन्हें श्रेय देना होगा। फील्डिंग में हमने मौकों को नहीं भुनाया। इस पर विशेष ध्यान देंगे।'
हरमन के 150 मैच
बता दें कि हरमनप्रीत कौर ने पहले मैच में अपने वनडे करियर के 150 मैच पूरे किए। वो 150 वनडे खेलने वाली तीसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बनी। मिताली राज और झूलन गोस्वामी इससे पहले ये आंकड़ा पार करने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।