Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: Heinrich Klaasen ने पैट कमिंस को बताया लो बजट का एक्टर, ईशान किशन के लिए कही यह बात

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 06:09 PM (IST)

    सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का एक वीडियों फ्रेंचाइजी ने शेयर किया है। इसमें क्लासेन ने पैट कमिंस और ईशन किशन की एक्टिंग पर मजाकिया अंदाज में चुटकी ली। हेनरिक क्लासेन ने SRH फ्रेंचाइजी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान फैंस के लिए टीम के अन्य खिलाड़ियों की मजाकिया अंदाज में हंसी उड़ाई।

    Hero Image
    हेनरिक क्लासेन ने ईशान किशन और पैट कमिंस को लेकर कही बड़ी बात।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का एक वीडियों फ्रेंचाइजी ने शेयर किया है। इसमें क्लासेन ने पैट कमिंस और ईशन किशन की एक्टिंग पर मजाकिया अंदाज में चुटकी ली। उन्होंने तारीफ भी की और हंसी भी उड़ाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेनरिक क्लासेन ने SRH फ्रेंचाइजी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान फैंस के लिए टीम के अन्य खिलाड़ियों की मजाकिया अंदाज में हंसी उड़ाई। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने तारीफ के साथ-साथ मजाकिया अंदाज में चुटकी भी ली।

    पैट कमिंस को बताया लो बजट का एक्टर

    हैरानी की बात तब हुई जब क्लासेन से टीम के सबसे बेहतरीन एक्टर के बारे में पूछा गया। इस पर हेनरिक क्लासेन ने बिना किसी हिचकिचाहट के ईशान किशन का नाम लिया। हालांकि, पैट कमिंस पर मजाक करते हुए लो बजट का एक्टर बताया।

    'एक्टिंग ठीक-ठाक'

    क्लासेन ने मजाक में कहा, विदेशी फिल्मों के लिए मुझे लगता है पैट कमिंस का नाम सही रहेगा। पैट कमिंस शब्दों का उच्चारण बिल्कुल सही कर लेता है। अभिनय ठीक-ठाक है। विदेशों में कम बजट की फिल्में भी हैं, इसलिए हम यह काम उसे ही देते हैं।

    ईशान किशन के अंदर जुनून

    क्लासेन ने ईशान किशन की जमकर तारीफ की। आईपीएल 2025 की नीलामी में SRH में शामिल हुए बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को अभिनय के मामले में सबसे बेहतरीन बताया है। साथ ही किशन को 'मिरर मैग्रेट' से भी तुलना कर दी।

    क्लासेन ने कहा, हमने एक शूट किया और वह अविश्वसनीय था। मैं ईशान को चुनूंगा। ईशान को खुश रहने के लिए अपने बालों को सही तरीके से संवारने की जरूरत है। इस युवा खिलाड़ी के खुद को निखारने का जुनून है।

    यह भी पढ़ें- एशिया कप 2025 से पहले Ishan Kishan को लगा झटका, इस टूर्नामेंट से हुए बाहर; ओडिशा के बल्‍लेबाज को टीम में मिली जगह