Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: 'Rohit Sharma पर होगा हमला...', Brett Lee ने किया बड़ा खुलासा

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 04:50 PM (IST)

    विराट कोहली और रोहित दोनों को इस साल बल्ले से संघर्ष करते हुए देखा जा रहा है। हाल ही में ये दिग्गज प्लेयर्स बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने वाले है।बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का आगाज 22 नवंबर से होना है जिससे पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पहले ब्रेट ली ने उन्हें अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह दी है।

    Hero Image
    Brett Lee ने कप्तान Rohit Sharma और विराट कोहली को दी अहम सलाह

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Brett Lee on Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कप्तान रोहित शर्मा को बड़ी वॉर्निंग दी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का कहना है कि रोहित पर आगामी सीरीज पर कंगारू टीम के तेज गेंदबाजों द्वारा बड़ा हमला होने वाला हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि 22 नवंबर से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। ऐसे में रोहित-कोहली की खराब फॉर्म को देखते हुए ब्रेट ली ने उन्हें अहम सलाह दी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से पहले ब्रेट ली ने उन्हें अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने को कहा।

    Brett Lee ने कप्तान Rohit Sharma और विराट कोहली को दी अहम सलाह

    दरअसल, इस साल अब तक कोहली और रोहित (Rohit Sharma) दोनों को बल्ले से संघर्ष करते हुए देखा जा रहा है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 0-3 से सीरीज हारने के बाद दोनों की आलोचना हो रही है। अब दोनों ही दिग्गज प्लेयर्स बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने वाले है।

    इस सीरीज से पहले ब्रेट ली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि जब आप एक के बाद एक दो खराब रन बनाते हैं, तब दबाव बन सकता है। मुझे लगता है कि अब बात यह है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे किसी को बस ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाना होगा। उस तकनीक पर काम करें , तरोताजा हो जाइए, जितना हो सके क्रिकेट से दूर हो जाइए और फिर जब वे ऑस्ट्रेलिया जाएंगे तो मैदान में उतरेंगे, क्योंकि मैं आपसे वादा कर सकता हूं कि ये ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज उस बिल्कुल नई गेंद से रोहित शर्मा पर हमला करेंगे।

    यह भी पढ़ें: 'दुनिया में सिर्फ एक गेंदबाज है, जो लगातार सटीक यॉर्कर डालता है', Brett Lee ने किया बड़ा दावा

    इसके अलावा ब्रेट ली ने आगे कहा कि वो यह सोचकर सीरीज में गए थे कि हम कीवी टीम का सफाया कर देंगे। यह सोचकर कि यह एक आसान श्रृंखला होगी और यह कीवी टीम का अपमान नहीं है। यह सिर्फ इतना है कि भारत इतना शक्तिशाली है कि घरेलू धरती पर इतना मजबूत है। कीवी टीम ने लेकिन भारतीय टीम का घमंड तोड़ दिया।

    उन्होंने आगे कहा कि यह वहां मौजूद सभी लोगों के लिए सीखने का एक बड़ा मौका है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए नहीं क्योंकि अब उन्हें समझ आ गया है कि भारत बहुत बेहतर तरीके से तैयार होगा। वे मजबूत होकर आने वाले हैं। उन्हें पीछे से झटका मिलेगा उनके कोच गौतम गंभीर से। 

    यह भी पढ़ें: On this day: जब ईडन गार्डन्स के मैदान पर आई Rohit Sharma के नाम की सुनामी, 'हिटमैन' का ऐतिहासिक रिकॉर्ड आज तक है अटूट