Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 5th Test: Jasprit Bumrah क्या खेलेंगे द ओवल टेस्ट? फिटनेस पर कोच गंभीर ने दिया बड़ा अपडेट

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 11:28 AM (IST)

    टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के ओवल टेस्ट खेलने पर संदेह है। कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम संयोजन पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह की गेंदबाजी में गिरावट देखी गई थी जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल उठे। अब भारत को हर हाल में द ओवल टेस्ट जीतना है। मौजूद समय में इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है।

    Hero Image
    Jasprit Bumrah क्या खेलेंगे द ओवल टेस्ट?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड दौरे पर अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं। इंग्लैंड दौरे को लेकर पहले से ही ये तय था कि बुमराह तीन ही मैच खेलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अब 31 जुलाई से लंदन के द ओवल (Ind vs Eng 5th Test) में खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट को लेकर यह सवाल उठ रहा है कि क्या बुमराह टीम का हिस्सा होंगे या उन्हें आराम दिया जाएगा? इस पर कोच गौतम गंभीर ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा अपडेट दिया है।

    Jasprit Bumrah क्या खेलेंगे द ओवल टेस्ट?

    भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जरूर साफ किया कि तेज गेंदबाजों की फिटनेस को लेकर कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी तेज गेंदबाज फिट हैं। कोई चोट की समस्या नहीं है।

    इस दौरान जब बुमराह की उपलब्धता पर सीधा सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उनका कहना था,

    "अभी तक फाइनल टेस्ट की टीम संयोजन को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है। बुमराह खेलेंगे या नहीं, इस पर फैसला नहीं हुआ है। जो भी खेलेगा, देश के लिए पूरी मेहनत करेगा।"

    बता दें कि मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में बुमराह की गेंदबाजी की रफ्तार में गिरावट देखी गई थी और एक बार तो वह ड्रेसिंग रूम की ओर जाते समय लड़खड़ाते हुए सीढ़ियां चढ़ते नजर आए, जिससे उनकी फिटनेस को लेकर अटकलें तेज हो गई। अब देखना होगा कि बुमराह पांचवें टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे या नहीं?

    यह भी पढ़ें: मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के ड्रॉ की खुशी मातम में बदली, BCCI ने आधी रात को दी जानकारी, नया स्क्वॉड भी शेयर किया

    मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ पर हुआ समाप्त

    शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने मैनचेस्टर टेस्ट में जबरदस्त बल्लेबाजी की और मुकाबला ड्रॉ कराया। शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के शानदार शतकों की मदद से भारत ने 425/4 का स्कोर खड़ा किया और मैच बचाने में कामयाब रहा।

    फिलहाल, इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है और अगर ओवल टेस्ट ड्रॉ भी होता है तो वह एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अपने नाम कर लेगा। ऐसे में भारत की नजरें हर हाल में मैच जीतने पर होगी।

    यह भी पढ़ें: WTC Points Table: मैनचेस्टर के बाद भारत या इंग्‍लैंड में से किसे हुआ फायदा? जानें किस टीम के सिर सजा है ताज