Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: करुण नायर का टीम इंडिया में क्या है भविष्य, कोच गौतम गंभीर ने दिए बड़े संकेत, कह दी बहुत बड़ी बात

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 09:28 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने आगामी इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर को लेकर बहुत बडी बात कही है। नायर ने सात साल बाद टीम इंडिया में वापसी की है। वह इंग्लैंड दौरे पर इस बार चुने गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस बार नायर को इंग्लैंड दौरे पर मौका मिल सकता है।

    Hero Image
    गौतम गंभीर ने करुण नायर को लेकर दिया बयान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। करुण नायर की सात साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। वह इंग्लैंड दौरे पर टीम में चुने गए हैं। लेकिन इंतजार इस बात का है कि क्या नायर को प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी या नहीं? भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले नायर के भविष्य को लेकर बड़े संकेत दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नायर साल 2018 से टीम इंडिया से बाहर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ ही उन्होंने अपने पहले टेस्ट शतक को तिहरे में बदला था और इतिहास रचा था। वह टेस्ट में भारत के लिए तिहरा शतक जमाने वाले दूसरे ही बल्लेबाज हैं। नायर ने घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाए और इसी के दम पर उनकी टीम में वापसी हुई है।

    यह भी पढ़ें- 'कोई जरूरत नहीं', बेंगलुरू हादसे पर गौतम गंभीर ने RCB पर साधा निशाना, पूरे आयोजन को बताया बकवास

    नायर ने को मिलेगा मौका

    इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले गंभीर और टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें नायर के इंग्लैंड में खेलने की संभावना के सवाल पर अपनी बात रकी। कोच ने संकेत दिए हैं कि दाएं हाथ के बल्लेबाज को इंग्लैंड में ज्यादा मौके मिल सकते हैं। गंभीर ने कहा, "घरेलू क्रिकेट के लिए ये शानदार है। ये घरेलू क्रिकेट के भविष्य को लेकर अच्छा है। जो भी युवा घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं उन्हें इसकी अहमियत समझ में आएगी कि अगर आप घरेलू क्रिकेट में अच्छा करते हैं तो दरवाजे कभी बंद नहीं होंगे।"

    गंभीर ने कहा, "नायर का अनुभव होना शानदार है। उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेली है और रन भी बनाए हैं। इंडिया-ए से खेलते हुए उन्होंने दोहरा शतक भी जमाया है। इस तरह के दौरे पर अच्छी फॉर्म में मौजूद बल्लेबाजों का टीम में होना अच्छा है। उनका अनुभव निश्चित तौर पर हमारे काम आएगा और उम्मीद है कि वह अच्छा खेल दिखाएंगे।"

    एक-दो मैचों पर नहीं होगा फैसला

    गंभीर ने कहा है कि वह किसी भी खिलाड़ी को एक या दो मौके देने के बाद फैसला नहीं लेंगे। गंभीर ने कहा, "सबसे ज्यादा जरूरी ये है कि हम किसी को एक या दो टेस्ट में मौका देने के बाद फैसला नहीं लेंगे। आप लोग ले सकते हैं, हम नहीं लेंगे। मुझे लगता है कि अगर किसी ने काफी सारे रन बनाए हैं तो उसे अच्छे मौके मिलने चाहिए ताकि वह अपनी प्रतिभा दिखा सके।"

    यह भी पढ़ें- Bengaluru Stampede: भगदड़ को लेकर आरसीबी और कर्नाटक क्रिकेट संघ के खिलाफ केस दर्ज, जिला मजिस्ट्रेट करेंगे जांच