Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: खुद्दार जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास! सामने आई बड़ी वजह

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 08:59 AM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर अपनी उस फॉर्म में नहीं दिखे जिसके लिए वो जाने जाते हैं। वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर भी टीम उनको बचाकर रख रही है। हालांकि इसके बाद भी बुमराह कि फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं और उनके संन्यास की अटकलें भी लगाई जा रही हैं।

    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह की फिटनेस सवालों के घेरे में है

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जब इंग्लैंड दौरे पर जा रहे थे तब से सभी की निगाहें उनके ऊपर थीं। माना जा रहा था कि अगर भारत को सीरीज जीतना है तो फिर बुमराह का चलना जरूरी है। हालांकि, बुमराह इस सीरीज में उस फॉर्म में पूरी तरह से नजर नहीं आए जिसकी उम्मीद थी। अब भारत के पूर्व क्रिकेटर ने दावा किया है कि बुमराह इंग्लैंड सीरीज के बाद टेस्ट को अलविदा कह सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुमराह इस सीरीज में ज्यादा प्रभावी नहीं दिखे। इसका एक कारण उन्हें दूसरे छोर से समर्थन न मिलना भी रहा है। कुछ यही हाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी देखने को मिला था। इंग्लैंड दौरे पर वह दो पारियों में पांच विकेट हॉल पूरा कर चुके हैं, लेकिन दोनों मैचों में जीत नहीं मिली। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भी तीन दिन का खेल हो जाने तक बुमराह बेअसर रहे। उनकी धार कुंद दिखी और इसलिए इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'क्या घटिया गेंदबाजी है', मैनचेस्‍टर में पड़े विकेट के लाले तो पूर्व हेड कोच ने भारतीय तिकड़ी को जमकर कोसा

    खुद्दार हैं बुमराह

    भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने अपने एक वीडियो में सनसनीखेज खुलासा किया है कि बुमराह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। कैफ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में कहा कि बुमराह आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे क्योंकि उनका शरीर साथ नहीं दे रहा है। कैफ ने कहा, "जसप्रीत बुमराह मुझे लगता है कि आने वाले टेस्ट मैचों में आपको खेलते हुए न दिखें और हो सकता है कि संन्यास भी ले लें। शरीर से वो जूझ रहे हैं। धीमी गेंद डाल रहे हैं। रफ्तार दिखी नहीं इस टेस्ट मैच में और खुद्दार बन्दा है। अगर उसको लगेगा कि मैं 100 फीसदी दे नहीं पा रहा हूं देश के लिए, मैच जिता नहीं पा रहा हूं,विकेट नहीं निकाल पा रहा हूं तो खुद ही वो मना कर देंगे ऐसी मेरी गट फील है।"

    उन्होंने कहा, "विकेट न मिलें ये अलग बात है लेकिन जो रफ्तार थी 125-130 की स्पीड से गेंद डाल रहे हैं और जो एक विकेट मिली वो कीपर ने आगे डाइव मारकर कैच पकड़ा था। फिट बुमराह भाई यहां (सीने पर कीपर कैच पकड़ता है) आउट करते हैं। इतनी रफ्तार से गेंद जाती है उनकी जिप करती हुई। बल्लेबाज को हवा लगती नहीं चाहे जो रूट हों, बेन स्टोक्स हो कोई भी आने दो भाई। वो ऐसे गेंदबाज हैं जो जब दिल चाहेगा बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं।"

    अभी भी है पैशन

    कैफ ने कहा कि बुमराह में अभी भी जुनून है और वह देश के लिए खेलना चाहते हैं, लेकिन शरीर से हार चुके हैं। उन्होंने कहा, "बुमराह में जुनून वही है। शिद्दत वही है देश के लिए खेलने की। पर शरीर से बन्दा हार चुका है। फिटनेस से हार चुका है। शरीर साथ नहीं दे रहा है। इस टेस्ट मैच में उनका न चलना साफ गवाही दे रहा है, मुझे लगता है कि आगे दिक्कत आएगी टेस्ट मैचों में। पहले विराट कोहली गए, रोहित शर्मा गए, अश्विन नहीं हैं। अब शायद बुमराह की बारी है। मुझे ऐसा लगता है कि फैंस को उनके बिना टेस्ट मैच देखने की आदत डालनी होगी। मैं दुआ करता हूं कि जो मैं कह रहा हूं वो गलत हो। लेकिन जो मैंने इस टेस्ट मैच में देखा वो देख मुझे ऐसा लगता है कि वो लुत्फ नहीं ले रहे हैं।"

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'या तो आराम करो या...', पू्र्व ऑलराउंडर की जसप्रीत बुमराह को दो टूक, याद दिलाई जिम्मेदारी