IND vs ENG: मोहम्मद सिराज क्यों और कब करते हैं रोनाल्डो वाला सेलिब्रेशन, गुजरात टाइटंस के दोस्त ने बताई सच्चाई
इंग्लैंड दौरे पर भारत की जीत के हीरो बनकर उभरे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का क्रिस्टियानो रोनाल्डो वाला सेलिब्रेशन काफी वायरल हो गया है। हालांकि सिराज हर विकेट के बाद ये सेलिब्रेशन नहीं करते हैं। आईपीएल में उनके साथ खेलने वाले एक खिलाड़ी ने बताया है कि वह कब ऐसा सेलिब्रेशन करते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लंदन के द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत का परचम बुलंद करने वाले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जब आखिरी विकेट गिराया तो क्रिस्टियानो रोनाल्डो वाला सेलिब्रेशन किया। इस सेलिब्रेशन में वह हवा में उछलते हुए अपने हाथ क्रॉस करते हुए नीचे लाते हैं। सिराज को कई बार विकेट का जश्न इसी तरह से मनाते हुए देखा गया है। हालांकि, वह हर बार ऐसा नहीं करते हैं। वह कब और क्यों ये सेलिब्रेशन करते हैं इस बात का खुलासा उनकी आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ने किया है।
सिराज पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में खेलते थे। इस सीजन वह गुजरात में आए। इसी टीम में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान औऱ तूफानी बल्लेबाज जोस बटलर भी खेलते हैं। बटलर ने स्टुअर्ट ब्रॉड को बताया है कि सिराज रोनाल्डो वाला सेलिब्रेशन कब और क्यों करते हैं।
यह भी पढ़ें- 'सिराज को लेकर हमसे गलती हो गई', पूर्व ऑफ स्पिनर ने इंग्लैंड दौरे को लेकर कह दी बहुत बड़ी बात
ये है कारण
बटलर ने कहा है कि उन्होंने आईपीएल में सिराज से इस सेलिब्रेशन के बारे में पूछा था। बटलर ने बताया, "मैं उनके साथ गुजरात में खेला हूं। मुझे लगता है कि पहला विकेट उन्होंने किसी को कैच आउट करवाकर लिया था और मैं उनके क्रिस्टियानो रोनाल्डो वाले सेलिब्रेशन का इंतजार कर रहा था। मैंने उनसे कहा कि वो सेलिब्रेशन क्यों नहीं किया तो उन्होंने कहा कि मैं वो सेलिब्रेशन तब करता हूं जब किसी को बोल्ड करता हूं।"
इसलिए करते हैं ये सेलिब्रेशन
इससे पहले खुद सिराज ने बताया था कि वह ये सेलिब्रेशन क्यों और कब करते हैं। सिराज ने कहा था, "मैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो वाला सेलिब्रेशन सिर्फ तब करता हूं जब मैं किसी को क्लीन बोल्ड करता हूं न कि कैच आउट या एलबीडब्ल्यू। मैं ऐसा इसलिए करता हूं क्योंकि मैं रोनाल्डो को उनके काम करने के तरीके के लिए काफी मानता हूं। उनके पास हार न मानने वाला एटिट्यूड है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।