द ओवल में मिली हार तो बहाने बनाने लगा इंग्लैंड, पूर्व कप्तान ने ऐसे किया बचाव फिर ताना भी मारा
भारतीय क्रिकेट टीम से द ओवल में हार इंग्लैंड को बर्दाश्त नहीं हो रही है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अब बहाने बनाने शुरू कर दिए हैं और भारत की मेहनद को सिरे से नकार दिया है। भारत ने पांचवें मैच में इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन ली थी।

लंदन, पीटीआई: पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में भारत के विरुद्ध पांचवें टेस्ट मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड की टीम ने हड़बड़ी दिखाई, जबकि उसे जीत के लिए केवल 35 रन चाहिए थे और उसके चार विकेट बचे थे।
भारत ने शानदार वापसी करते हुए छह रन से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। वॉन ने कहा कि बेन स्टोक्स टीम में होते तो इंग्लैंड यह टेस्ट मैच जीत जाता। वह इस टीम में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। वह टीम को मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखते हैं। इंग्लैंड ने (पांचवें दिन सुबह) हड़बड़ी दिखाई।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'खिलाड़ी आएंगे जाएंगे लेकिन...' कोच गौतम गंभीर ने जीत के बाद भी क्यों कही ये बात? जानिए वजह
इंग्लैंड को थी साझेदारी की जरूरत
वॉन ने बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल में कहा कि उन्हें बस एक साझेदारी की जरूरत थी। जिस तरह से वे आक्रामक होकर खेलते हैं उसमें वे हड़बड़ी दिखाते हैं। कल (रविवार) दोपहर हैरी ब्रूक के आउट होने से पारी का पतन शुरू हुआ, लेकिन इंग्लैंड का यही खेलने का तरीका है।
स्टोक्स कंधे की चोट के कारण पांचवें टेस्ट में नहीं खेल पाए, जबकि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स को आराम दिया गया। वॉन ने कहा कि भारत के विरुद्ध रोमांचक सीरीज इंग्लैंड के लिए इस वर्ष नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज के लिए एक आदर्श तैयारी है।
इंग्लैंड के पास थे 10 खिलाड़ी
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड ने पांच शानदार मैच खेले। आपको यथार्थवादी होना होगा। इस हफ़्ते उनके पास सिर्फ 10 खिलाड़ी थे। उन्होंने अपना एक गेंदबाज जल्दी खो दिया और बेन स्टोक्स भी नहीं खेल पाए। मुझे लगता है कि खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अब अच्छी तरह से तैयार हैं। वॉन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हमें केवल अपने गेंदबाजी आक्रमण को सही करना होगा। जाहिर है स्टोक्स को फिट होना होगा। बेन स्टोक्स के साथ इंग्लैंड की टीम किसी को भी हरा सकती है। उनके बिना वे किसी से भी हार सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।