Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर इतना ही विश्वास है तो सुंदर को...', आर अश्विन की कोच गौतम गंभीर को दो टूक, कुलदीप यादव को लेकर भी कही बड़ी बात

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 03:57 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-11 को लेकर गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल को खास सलाह दी है। उन्होंने टीम में करुण नायर को न रखते हुए कुछ अहम बदलाव करने की बात कही है और इसके लिए मैनेजमेंट को हिम्मत दिखाने को कहा है।

    Hero Image
    चौथे टेस्ट मैच से पहले भारत के सामने प्लेइंग-11 का संकट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच बुधवार से शुरू हो रहा है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में टीम इंडिया सीरीज में बराबरी करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। इससे पहले टीम मैनेजमेंट के सामने प्लेइंग-11 के सेलेक्शन की चुनौती है क्योंकि उसके तीन खिलाड़ी चोटों के कारण बाहर हो गए हैं। ऐसे में भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल को एक हिम्मत वाली सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्विन ने ये सलाह नंबर-3 को लेकर दी है। पहले टेस्ट मैच में इस नंबर पर साई सुदर्शन ने बल्लेबाजी की थी। इसके बाद वह बाहर हो गए फिर करुण नायर ने ये नंबर संभाला। वह भी इस नंबर पर फेल रहे हैं और अगर चौथे टेस्ट मैच में उनका पत्ता कट जाए तो फिर हैरानी नहीं होगी। आकाशदीप और नीतीश रेड्डी के अलावा अर्शदीप सिंह चोट के कारण बाहर हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: भारत की चोट के लिए क्या चाहिए प्रसिद्ध की 'दवा' या कंबोज का 'मरहम'

    कुलदीप को खिलाने का बताया रास्ता

    अश्विन ने कहा कि अगर टीम मैनेजमेंट को ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की बैटिंग पर इतना ही भरोसा है तो वह उन्हें नंबर-3 पर खिलाएं क्योंकि इससे फिर कुलदीप यादव के खेलने की संभावना बन जाएगी। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "कई लोगों ने कहा है कि कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए। अगर आपको सुंदर की बैटिंग में इतना ही भरोसा है तो फिर सुंदर को नंबर-3 पर बैटिंग करने भेजें और कुलदीप को खिलाएं। आपके पास विकल्प है कि आप करुण नायर की जगह सुंदर को खिलाना चाहते हैं या सुदर्शन को वापस लाना चाहते हैं।"

    अश्विन ने कहा, "मैं इसे ऐसे सोचता हूं। अगर नीतीश कुमार रेड्डी फिट नहीं है तो क्या मैं शार्दुल ठाकुर को ला सकता हूं या फिर एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को? इसलिए मैं इसे दूसरे तरह से कहता हूं कि सुंदर को खिलाओ। जडेजा भी टीम में होंगे। ठाकुर की जगह साई सुदर्शन या ध्रुव जुरैल को खिलाओ। गेंदबाज के पीछे जाओ और स्पिनर का साथ दो।"

    क्या नायर जाएंगे बाहर

    अब सवाल ये है कि क्या टीम मैनेजमेंट करुण नायर को बाहर करेगा या नहीं। नायर ने आठ साल बाद टीम में वापसी की है। उन्हें तीन बार मौके मिले और तीनों में वह फेल रहे। ऐसे में उन्हें बाहर करने की आवाज उठ रही है। हालांकि, टीम मैनेजमेंट उन्हें एक और मौका दे सकता है और अगर इसमें भी वह फेल रहे तो फिर वह बाहर जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड खेमे में डर का माहौल, टीम इंडिया की एक बात ने उड़ाई मेजबानों की रातों की नींद