Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: 'हम इसे तमाशा कहते हैं', साउदी के बयान पर भारत के पूर्व कोच की दो टूक, दिखा दिया आईना

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 03:53 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले काफी ड्रामा देखने को मिला था। इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली ने समय बर्बाद करने के लिए जमकर नाटक किया और इसी कारण टीम इंडिया भड़क गई थी।

    Hero Image
    टिम साउदी को भारत के पूर्व कोच ने दिखाया आईना

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन आखिरी समय में काफी हंगामा देखने को मिला। जैक क्रॉली समय बर्बाद कर रहे थे और इसी कारण टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल भड़क गए थे। टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी भी इससे नाराज थे। दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच टिम साउदी ने गिल को आड़े हाथ लिया था। अब भारत के पूर्व कोच ने साउदी को आईना दिखाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और इंग्लैंड दोनों ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने में जब दो ओवरों का समय बचा था तब भारत की पहली पारी खत्म हो गई थी। इसके बाद इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने आई और क्रॉली समय बर्बाद करने लगे। जसप्रीत बुमराह की एक गेंद उनके हाथ में हल्की से लगी और उन्होंने फिजियो को बुला लिया। इसी को देख टीम इंडिया के खिलाड़ी भड़क गए थे। क्रॉली ने फिजियो को सिर्फ अपना हाथ दिखाया और वापस भेज दिया।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: 'मैं बहुत मेहनत करता हूं, पैसा...': ड्यूक गेंद विवाद से जसप्रीत बुमराह ने काटी कन्‍नी

    शास्त्री ने दिखाया आईना

    चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले भारत के पूर्व कोच शास्त्री ने साउदी के उस बयान की आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि उनको समझ नहीं आता कि भारतीय खिलाड़ी किस बात की शिकायत कर रहे थे। इस पर शास्त्री ने कहा, "अगर मैं टीम इंडिया में होता तो मैं ये सब करता। हम इसे तमाशा कहते हैं। इन सभी चीजों की मंजूरी है। आप ये सब चाहते हैं। आप सिर्फ गुड मॉर्निंग और गुड इवनिंग कहकर घर नहीं जा सकते। थोड़ी बहुत बहस चलती है बस आप लाइन के पार न जाएं।"

    साउदी का बयान

    दिन का खेल खत्म होने के बाद साउदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा था, "दोनों टीमों को इस तरह से उत्तेजित होते हुए देखना शानदार है। मुझे नहीं पता कि वह किस बात की शिकायत कर रहे थे। शुभमन गिल कल पूरे दिन लेटकर मसाज ले रहे थे। जब आप दिन का खेल खत्म करने के करीब होते हैं तो ये जाहिर तौर पर खेल का हिस्सा है। दिन का शानदार अंत हुआ है।"

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'ये तो कोहली का चेला है', शुभमन गिल का गुस्सा देख विराट की आई याद, फैंस ने शेयर कर दी तस्वीरें