IND vs NZ: 'Rohit Sharma शानदार इंसान', फाइनल से पहले गौतम गंभीर को क्यों कहनी पड़ी ये बात, सब ठीक तो है?
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल से पहले रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। गंभीर ने रोहित को एक बेहतरीन इंसान बताया है। हालांकि कुछ महीने पहले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच इन दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें भी आई थीं। अब खिताबी मुकाबले से पहले दोनों भारत को खिताब दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल में जगह बना ली है। खिताबी मुकाबले में रविवार को टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से दुबई में होना है। इस मुकाबले से पहले गौतम गंभीर ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की है और उन्हें बेहतरीन इंसान बताया है। लेकिन आखिर ऐसा क्या हो गया कि गंभीर को अपने कप्तान की तारीफ करनी पड़ी है।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। इस सीरीज में भारत को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। दौरे के बीच में ही इस तरह की खबरें आई थीं कि गंभीर और रोहित के बीच में कुछ भी ठीक नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये तक दावा किया गया था कि रोहित बीच सीरीज में संन्यास लेने वाले थे. लेकिन फिर नहीं लिया जिससे गंभीर नाराज थे।
यह भी पढे़ं- IND vs NZ: न्यूजीलैंड लगाएगी 'हैट्रिक', टीम इंडिया कैसे रोकेगी कीवियों का रास्ता, बड़ी मुश्किल हे भाई!
'मेरे रोहित के साथ अच्छे संबंध'
अब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में है और इससे पहले गंभीर ने अपने कप्तान के बारे में कहा कि दोनों के संबंध शानदार हैं क्योंकि रोहित एक बेहतरीन इंसान हैं। आईसीसी द्वारा जारी वीडियो में गंभीर ने कहा, "रोहित को एक कप्तान के तौर पर भूल जाइए। मेरे उनके साथ बेहतरीन संबंध हैं। मुझे लगता है कि वह शानदार इंसान हैं और ये काफी अहम है। जब आप एक बेहतरीन इंसान होते हैं तो अच्छे लीडर भी बन जाते हैं।"
गंभीर ने कहा, "इसलिए मुझे लगता है कि उन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए काफी कुछ हासिल किया है और भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप भी जीता है, लेकिन वो इतिहास है। अब हमारे सामने एक अलग चुनौती है। उम्मीद है कि वह अपना बेस्ट देंगे। सिर्फ बैटिंग के लिहाज से नहीं बल्कि कप्तानी के लिहाज से।"
रोहित करेंगे बड़ा काम
रोहित की कप्तानी में अगर भारत खिताब जीत लेता है तो वह अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को दो आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले दूसरे ही कप्तान होंगे। उनसे पहले ये काम सिर्फ एमएस धोनी ने किया है। धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन बार आईसीसी ट्रॉफी जीती है। रोहित ने पिछले साल अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जिताया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।