IND vs ENG: Shubman Gill ने आकाशदीप को लगाई फटकार या बस पूछा सवाल? जानें अंदर की बात
IND vs ENG भारत बनाम इंग्लैंड के ओवल टेस्ट के चौथे दिन कप्तान शुभमन गिल तब दबाव में दिखे जब आकाश दीप की चोट के बावजूद उनसे गेंदबाजी कराने की बात सामने आई। स्टंप माइक में कैद हुई बातचीत में गिल ने आकाश से पूछा कि क्या उन्होंने इंजेक्शन लिया है। उनका ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ENG: द ओवल टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर जबरदस्त तनाव देखने को मिला, जब इंग्लैंड की बल्लेबाजी ने भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया। भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) प्रेशर वाली स्थिति में नजर आए।
खासकर जब चोटिल तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) को दोबारा गेंदबाजी के लिए बुलाने की कोशिश करते हुए स्टंप माइक पर उनका एक कमेंट वायरल हो गया। उनका वो वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Shubman Gill का वो वायरल मोमेंट
IND vs ENG 5th Test के चौथे दिन, जब इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) और जो रूट (Joe Root) शानदार बैटिंग कर रहे थे, तब कप्तान शुभमन गिल ने चोटिल आकाश दीप से कहा, "इंजेक्शन लिया क्या तुम?"
गिल का यह सवाल इस बात की ओर इशारा था कि क्या आकाश ने पेनकिलर इंजेक्शन लिया है ताकि वह फिर से गेंदबाजी कर सकें। उन्होंने यह सवाल दो बार दोहराया, जिससे मैदान पर ये साफ दिखा कि भारत हाई-प्रेशर वाली स्थिति में है।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test Day 5: भारत-इंग्लैंड भिड़ंत का बड़ा क्लाइमेक्स आज, बारिश डालेगी खलल? डरा रहा लंदन का मौसम
कैसे लगी आकाश दीप को चोट?
चौथे दिन के खेल में सुबह के सत्र में, हैरी ब्रूक की एक सीधा ड्राइव गेंदबाज आकाश दीप के दाहिने पैर पर जा लगी। गेंद इतनी तेज थी कि आकाश तुरंत जमीन पर गिर पड़े और दर्द में कराहते हुए अपने पैर को पकड़ लिया। हालांकि, उन्होंने ओवर पूरा किया, लेकिन उनकी फिटनेस पर शक बना रहा।
लंच के बाद, जब स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर कोई असर नहीं छोड़ पाए, गिल ने फिर से तेज गेंदबाजी का रुख किया और आकाश की ओर देखा, उसी दौरान यह स्टंप माइक घटना हुई। उन्होंने उनसे पूछा कि क्या आकाशदीप ने इंजेक्शन लिया है?
यह भी पढ़ें: भारत हार रहा था मैच, बाउंड्री रोकने के बजाए फुटबॉल खेलने लगे Akash Deep, कप्तान गिल का फूटा गुस्सा- Video
इंग्लैंड की पकड़ मजबूत
वहीं, इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारत को कोई राहत नहीं दी। जो रूट ने अपना 39वां टेस्ट शतक जमाया, जबकि हैरी ब्रूक ने 10वां शतक पूरा किया। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी की। पांचवें दिन के खेल में अब इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 35 रन की जरूरत है, जबकि भारत को 4 विकेट चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।