Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान क्रिकेट की शर्मनाक हालत पर भड़का पूर्व कप्‍तान, बताया कैसे हो सकता है सुधार

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 06:40 PM (IST)

    पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन लगातार खराब होता जा रहा है। हाल ही में खत्‍म हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम को जीत नसीब नहीं हुई। मोहम्‍मद रिजवान की कप्‍तानी वाली पाकिस्‍तान टीम को अपने पहले दोनों ही मैच में हार मिली और टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर हो गई। ऐसे में मेजबान पाकिस्‍तान की काफी आलोचना भी हुई।

    Hero Image
    पाकिस्‍तान टीम खराब दौर से गुजर रही है। इमेज- पीसीबी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में बीते कुछ सालों में गिरावट दर्ज की गई है। हाल ही में खत्‍म हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी मैन इन ग्रीन का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। मोहम्‍मद रिजवान की कप्‍तानी वाली टीम को अपने पहले दोनों ही मैच में हार मिली और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। ऐसे में मेजबान पाकिस्‍तान की काफी आलोचना भी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजमाम ने जताई चिंता

    अब पूर्व क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक ने पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार गिरावट पर चिंता जताई है। इसके लिए उन्‍होंने देश में खेल को चलाने वालों की गलतियों को जिम्मेदार ठहराया है। इंजमाम ने लाहौर में मीडिया से कहा कि पिछले दो सालों में टीम के प्रदर्शन में तेजी से गिरावट आई है।

    उन्होंने कहा, "हम सही दिशा में काम नहीं कर रहे हैं और कई क्षेत्रों में गलत फैसले ले रहे हैं।" पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने चेतावनी दी कि अगर कोई प्‍लान और उसे लागू नहीं किया गया तो टीम लगातार नीचे की ओर गिरती रहेगी। उन्होंने इस स्थिति के लिए टीम मैनेजमेंट, कोच और खिलाड़ियों में लगातार बदलाव को जिम्मेदार ठहराया।

    गलतियों से सीख लेनी चाहिए

    इंजमाम-उल-हक ने कहा, "मुझे लगता है कि क्रिकेट बोर्ड को अब अपनी गलतियों से सीख लेने की जरूरत है और पिछले दो सालों में हमने जो गलतियां की हैं, उन्हें नहीं दोहराना चाहिए। पिछले दो सालों में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन गिरता जा रहा है। अगर हम सही दिशा में काम नहीं करेंगे, तो हम और नीचे गिरते रहेंगे।"

    बोर्ड द्वारा हितों के टकराव से संबंधित मामले को गलत तरीके से संभालने के बाद 2023 में इंजमाम-उल-हक को मुख्य चयनकर्ता के पद से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने यह साफ किया कि टीम मैनेजमेंट में लगातार बदलाव समस्या का समाधान नहीं है।

    लगातार बदलाव हो रहे हैं

    इंजमाम-उल-हक ने कहा, "हमें बैठकर सोचना चाहिए कि कहां गलतियां हो रही हैं। बहुत अधिक बदलाव करने के बजाय, हमें इस बारे में सावधानी से सोचना चाहिए कि कहां गलतियां हो रही हैं। अगर लगातार बदलाव होते रहेंगे, तो खिलाड़ियों को वह आत्मविश्वास नहीं मिलेगा जिसकी उन्हें जरूरत है और स्थिति वैसी ही रहेगी। बाबर आजम एक अच्‍छे खिलाड़ी हैं। हर कोई मुश्किल दौर से गुजरता है, लेकिन टीम पिछले कुछ महीनों से अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रही है।"

    उन्होंने कहा, "मैनेजमेंट और खिलाड़ियों पर भरोसा रखें और गलतियों की पहचान करने के लिए मिलकर काम करें। अगर हम 90 के दशक की पीढ़ी के खिलाड़ियों को देखें, तो उनके बिना पाकिस्तान क्रिकेट अपनी ताकत खो देगा।"

    ये भी पढ़ें: PSL को ठुकराकर IPL 2025 खेलेगा ये प्‍लेयर, पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को लगी मिर्ची; लिया बड़ा एक्‍शन

    comedy show banner