Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दूसरे देशों को IPL में अपने खिलाड़ियों को नहीं भेजना चाहिए', पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने उगला भारत के खिलाफ जहर

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 01:31 PM (IST)

    आईपीएल क्रिकेट की दुनिया का मेला है जिसमें पाकिस्तान को छोड़कर हर बड़े देश के खिलाड़ी खेलते हैं। इस लीग में खेलना कई खिलाड़ियों का सपना होता है। पाकिस्तान को इस लीग से बैन किया गया है और इसलिए लगातार पाकिस्तान की तरफ से इस लीग की आलोचना की जाती है। एक बार फिर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने आईपीएल को लेकर जहर उगला है।

    Hero Image
    आईपीएल को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज ने फिर उगला जहर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की नजरें में आईपीएल हमेशा से चुभता आया है। इसका कारण इस लीग की लोकप्रियता है। आज के समय में हर देश का क्रिकेटर इस लीग का हिस्सा बनना चाहता है। पाकिस्तान के खिलाड़ी इस लीग में नहीं खेलते हैं क्योंकि बीसीसीआई ने इसकी मंजूरी नहीं दी। वहीं कई खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग से ज्यादा आईपीएल को तरजीह देते हैं ये बात भी पाकिस्तान को चुभती है। इसी कारण एक बार फिर इस लीग का निशाना बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने आईपीएल के खिलाफ जहर उगला है। इसका कारण है चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और बीसीसीआई का दबदबा। पाकिस्तान को तकरीबन तीन दशक बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली है, लेकिन वह पूरी तरह से इसका मेजबान भी नहीं है। भारत अपने मैच दुबई में खेल रहा है। भारत जिस सेमीफाइनल में खेलेगा वो भी दुबई में और अगर फाइनल में पहुंचता है तो भी ये दुबई में होगा।

    यह भी पढ़ें- 'मुझे मत सिखाओ', जब MS Dhoni ने लगा दी माइकल हसी की क्लास, कोचिंग करियर खत्म होने का सताने लगा था डर

    इंजमाम हो गए गुस्सा

    भारत का ये दबदबा इंजमाम को रास नहीं आया और उन्हें आईपीएल पर हमला कर दिया। इंजमाम ने पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बात करते हुए कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी को अलग कर दीजिए। दुनिया के बड़े खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ी दूसरे देशों की लीगों में नहीं खेलते हैं। दूसरे देशों को अपने खिलाड़ी आईपीएल में भेजने पर बैन लगा देना चाहिए। अगर आप अपने खिलाड़ियों को रिलीज नहीं कर सकते तो दूसरे बोर्डों को अपना फैसला लेना होगा।"

    पाकिस्तान में भी टी20 लीग खेली जाती है जिसका नाम पाकिस्तान सुपर लीग है। आईपीएल में खेलने के लिए कई खिलाड़ी अपनी नेशनल टीम के दौरे को भी छोड़ देते हैं। हालांकि, जब पीएसएल की बात आती है तो देश को तरजीह देते हैं और फुर्सत मिलने पर ही इस लीग में हिस्सा लेते हैं। कई बड़े खिलाड़ी तो इस लीग में जाते ही नहीं है।

    2008 में खेले थे पाकिस्तानी खिलाड़ी

    आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। इस साल आईपीएल में पाकिस्तान के खिलाड़ी भी खेले थे शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर, सोहिल तनवीर, यूनिस खान, कामरान अकमल जैसे खिलाड़ियों ने लीग में हिस्सा लिया था। हालांकि मुंबई में हुए हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल में बैन कर दिया गया और तब से पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेलते हैं।

    यह भी पढ़ें- IPL को टक्कर देगा पीएसएल, PCB ने PSL 2025 शेड्यूल कर दिया जारी; फैंस का मजा होगा दोगुना

    comedy show banner