Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर इंग्लैंड में हुआ आयोजन तो IPL को होगा बड़ा नुकसान, पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने बताया कारण

    By TaniskEdited By:
    Updated: Mon, 24 May 2021 04:39 PM (IST)

    कोरोना के कारण स्थगित हुए आइपीएल 2021 के बाकी मैचों का आयोजन अगर सितंबर में इंग्लैंड में होता है तो टूर्नामेंट के ब्रांड वैल्यू को बड़ा नुकसान होगा। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने यह बड़ा बयान दिया है। उनके अनुसार बारिश के कारण काफी मैच प्रभावित होंगे।

    Hero Image
    कोरोना के कारण स्थगित हो गया था आइपीएल 2021।

    लंदन, आइएएनएस। कोरोना के कारण स्थगित हुए आइपीएल 2021 के बाकी मैचों का आयोजन अगर सितंबर में इंग्लैंड में होता है, तो टूर्नामेंट के ब्रांड वैल्यू को बड़ा नुकसान होगा। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने यह बड़ा बयान दिया है। उनके अनुसार बारिश के कारण काफी मैच प्रभावित होंगे। 14 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त होगी और ऐसी संभावनाएं हैं  कि उस सीरीज के बाद और टी 20 विश्व कप के बीच लगभग एक महीने के खाली समय में आइपीएल के शेष 31 मैचों का आयोजन हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाएं हाथ के स्पिनर ने एक यूट्यूब शो पर कहा कि सितंबर में इंग्लैंड में आइपीएल नहीं होना चाहिए, क्योंकि वहां बहुत बारिश होगी। बहुत ज्यादा इंटरवल मजा किरकिरा कर देगा। यदि भारत में महामारी नियंत्रित नहीं होती है, तो इसे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाना चाहिए, क्योंकि मौसम बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। जब इंग्लैंड में बारिश होती है, तो खेल काफी प्रभावित होता है। आप देखेंगे कि एक टी20 मैच 15 ओवर और फिर 10 ओवर का हो जाता है। हम नहीं चाहते कि आइपीएल के साथ ऐसा हो क्योंकि इसेे ब्रांड वैल्यू पर असर होगा।

    पनेसर ने आगे कहा कि आइपीएल के पक्ष में सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें पूरा मैच होता है। 15वें से 20वें ओवर के बीच आइपीएल मैच काफी उत्साहजनक होते है क्योंकि यह फेज काफी हाई स्कोरिंग होता है। टूर्नामेंट का आयोजन कहां हो यह तय करते समय अधिकारियों को मौसम को ध्यान में रखना चाहिए। संयुक्त अरब अमीरात में मौसम बहुत अच्छा है।

    बता दें कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच आइपीएल के 14 वें सत्र का आयोजन बंद दरवाजों के पीछे हो रहा था। इस महीने की शुरुआत में कोरोना ने टूर्नामेंट के बायो बबल में सेंध लगा दी। कई खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ संक्रमित पाए गए। इसके बाद बोर्ड और आइपीएल गवर्निंग काउंसिल को खिलाड़ियों की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा।