Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: जोफ्रा आर्चर ने अपने भविष्‍य की योजना का किया खुलासा, भारत को फिर परेशान करने के लिए बेताब हैं पेसर

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 09:00 AM (IST)

    इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चाहते हैं कि भारत के खिलाफ अगले दो टेस्‍ट में वो प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा हो। चार साल बाद टेस्‍ट क्रिकेट में वापसी करके जोफ्रा आर्चर उत्‍सुक हैं। उन्‍होंने भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्‍ट में खेलने की मंशा जताने के अलावा कहा कि एशेज सीरीज में हिस्‍सा लेना चाहते हैं। भारत-इंग्‍लैंड के बीच चौथा टेस्‍ट 23 जुलाई से मैनचेस्‍टर में खेला जाएगा।

    Hero Image
    जोफ्रा आर्चर ने एशेज सीरीज में खेलने की इच्‍छा जताई

    प्रेट्र, लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भारत के विरुद्ध सीरीज के बाकी दो टेस्ट में भी खेलना चाहते है। आर्चर ने कहा कि अगर टीम प्रबंधन उन्हें जगह दे तो वह बाकी दो टेस्ट मैच खेल सकते हैं। वह यह सीरीज हारना नहीं चाहते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा वह नवंबर में एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाली इंग्लैंड टीम के साथ विमान में बैठने की हर संभव कोशिश करेंगे। चार साल के बाद भारत के विरुद्ध सीरीज के तीसरे टेस्ट में जोरदार वापसी करने वाले आर्चर ने लॉ‌र्ड्स टेस्ट में कुल पांच विकेट लिए।

    आर्चर ने पेश की दावेदारी

    उन्‍होंने लगभग 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर अगले सप्ताह भारत के विरुद्ध मैनचेस्टर टेस्ट और नवंबर में एशेज सीरीज के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: Jofra Archer ने किसी एथलीट की तरह की टेस्‍ट क्रिकेट में वापसी, सुंदर का लपका अविश्‍वसनीय कैच - Video

    आर्चर ने कहा कि टेस्ट प्रारूप में वापसी करने में सबसे ज्यादा समय लगता है। इसलिए मैंने पिछले करीब दो साल वनडे और टी-20 मैच खेले है। कोच के रूप में ब्रेंडन मैकुलम के आने के बाद से खिलाड़‍ियों ने वाकई रोमांचक क्रिकेट खेला। ऐसे में मैं टेस्ट क्रिकेट में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा था।

    8 साल बाद वापसी

    बता दें कि इंग्‍लैंड ने सोमवार को भारत के खिलाफ मैनचेस्‍टर में होने वाले चौथे टेस्‍ट के लिए अपने स्‍क्‍वाड की घोषणा की। बेन स्‍टोक्‍स के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड ने चोटिल शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को शामिल किया है। डॉसन की आठ साल बाद राष्‍ट्रीय टीम में वापसी हुई है।

    याद दिला दें कि इंग्‍लैंड ने लॉर्ड्स टेस्‍ट में भारत को 22 रन से पटखनी देकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम 193 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए 170 रन पर ऑलआउट हुई थी।

    इंग्‍लैंड का चौथे टेस्‍ट के लिए स्‍क्‍वाड

    बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह को बचाया गया, बेन स्टोक्स ने खुद को झोंक दिया, क्या इंग्लैंड से सीखेगी टीम इंडिया?