'इसका क्या मतलब है?' अजहर महमूद की नियुक्ति पर पूर्व पाक क्रिकेटर ने उठाए सवाल, PCB को लिया आड़े हाथ
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अजहर महमूद को टीम का अंतरिम हेड कोच नियुक्त करने को लेकर सवालों के घेरे में आ गया है। विकेटकीपर-कामरान अकमल ने सवाल उठाते हुए पीसीबी की आलोचना की। अकमल ने कहा कि महमदू की नियुक्ति के पीछे का तर्क नहीं समझ पा रहे हैं कि नियुक्ति की क्यों गई है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने अजहर महमूद को टीम का अंतरिम हेड कोच नियुक्त करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना की है। अकमल ने कहा कि उन्हें नियुक्ति करने के पीछे का तर्क समझ में नहीं आया। साथ ही अकमल ने पीसीबी की गंभीरता की कमी और खराब प्रबंधन पर सवाल उठाए।
'द गेम प्लान पॉडकास्ट' पर बोलते हुए अकमल ने महमूद की नियुक्ति पर सवाल उठाए। साथ ही इसकी तुलना पीसीबी के उस विवादास्पद कदम से की, जिसमें साउछ अफ्रीका के मिकी आर्थर को क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया था। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ उनका लंबे समय तक कार्यकाल नहीं रहा।
नियुक्त पर कामरान ने उठाए सवाल
कामरान ने कहा, मैं इस निर्णय के पीछे के तर्क को समझ नहीं पा रहा हूं। यह ठीक वैसा ही है जैसा कि पीसीबी ने मिकी आर्थर को क्रिकेट निदेशक बनाया था, जबकि उन्हें काउंटी टीम के साथ काम करना जारी रखने की अनुमति दी थी। मैं इसे तब नहीं समझ पाया था और अब भी नहीं समझ पा रहा हूं।
पीसीबी में गंभीरता की कमी
अकमल ने कहा, वह भूमिका (मिकी आर्थर) जारी रही और इसने पाकिस्तान क्रिकेट में कई मुद्दे ला दिए। यही बात अब अंतरिम कोचिंग सेटअप के साथ भी हो रही है। इससे पहले आकिब जावेद थे फिर मोहम्मद हफीज और अब अजहर। ये फैसले गंभीरता की कमी को दर्शाते हैं। जब पीसीबी गंभीरता से सोचना और पेशेवर तरीके से काम करना शुरू कर देगा, तो उसे इस तरह के समझौते या अस्थायी नियुक्तियां करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आईपीएल खेल चुके हैं महमूद
गौरतलब हो कि पूर्व तेज गेंदबाज और 1992 आईसीसी मेंस क्रिकेट विश्व कप विजेता आकिब जावेद पिछले साल के अंत में ऑस्ट्रेलियाई जेसन गिलेस्पी के जाने के बाद से टेस्ट कोच के रूप में भूमिका निभा रहे थे। अब अजहर महमूद को हेड कोच नियुक्त किया है। वह 2015 में वह आईपीएल भी खेल चुके हैं।
यह भी पढे़ं- Jadeja World Record: रवींद्र जडेजा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, WTC के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।