Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘Asia Cup 2025 तो ठीक, T20 वर्ल्ड जीत पाना मुश्किल..’, रिंकू-हर्षित और शिवम के चयन पर भड़का पूर्व भारतीय दिग्गज

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 04:14 PM (IST)

    पूर्व सेलेक्टर क्रिस श्रीकांत ने एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर नाराजगी जताई है। उन्होंने रिंकू सिंह शिवम दुबे और हर्षित राणा के चयन पर सवाल उठाए क्योंकि वे आईपीएल 2025 में खराब फॉर्म में थे। श्रीकांत का मानना है कि इस टीम के साथ एशिया कप तो जीता जा सकता है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप जीतना मुश्किल है।

    Hero Image
    K Srikkanth ने India Asia Cup Squad को लेकर उठाए सवाल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर और बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत (Kris Srikkanth) ने एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर नाराजगी जताई है। अजीत आगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने मंगलवार को भारतीय स्क्वॉड का एलान किया, जिसमें सूर्यकुमार यादव को कप्तान, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय स्क्वॉड में खिलाड़ियों के चयन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस कड़ी में श्रीकांत ने भी अपने भड़ास निकाली। उनका मानना है कि भले ही यह टीम एशिया कप जीत जाए, लेकिन अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खिताब बचाना मुश्किल होगा।

    K Srikkanth ने India Asia Cup Squad को लेकर उठाए सवाल

    दरअसल, श्रीकांत (K Srikkkanth) ने खासतौर पर रिंकू सिंह, शिवम दुबे और हर्षित राणा के चयन को लेकर नाराजगी जताई। रिंकू सिंह, शिवम दुबे और हर्षित राणा तीनों ही आईपीएल 2025 में बेहद खराब फॉर्मे में थे। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अक्षर पटेल को उपकप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को क्यों बनाया गया, जबकि गिल ने 2024 के बाद से कोई T20 मुकाबला नहीं खेला।

    श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

    "हम इस टीम से एशिया कप जीत सकते हैं, लेकिन इस टीम के साथ वर्ल्ड कप जीतना नामुमकिन है। क्या यही तैयारी है अगले छह महीने बाद होने वाले वर्ल्ड कप की? चयनकर्ताओं ने गलत दिशा में कदम उठाया है।"

    नंबर 5 की समस्या

    श्रीकांत का मानना है कि टीम इंडिया के पास नंबर 5 के लिए फिक्स बल्लेबाज नहीं है। पिछली टी20 सीरीज में उस स्थान पर शिवम दुबे खेले थे और 13 गेंदों पर 30 रन बनाए थे।

    उन्होंने कहा,

    "नंबर 5 पर कौन खेलेगा? संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे या रिंकू सिंह? हार्दिक पांड्या आम तौर पर 5 पर खेलते हैं, तो फिर अक्षर पटेल 6 पर कैसे बल्लेबाजी करेंगे? मुझे समझ नहीं आता दुबे को क्यों चुना गया। यशस्वी जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL दोनों में प्रदर्शन किया है, फिर उन्हें नजरअंदाज क्यों किया गया?"

    यह भी पढ़ें- Ind vs Pak: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर बवाल, हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने उठाया मामला

    यह भी पढ़ें- Sunil Gavaskar ने Asia Cup 2025 के लिए भारत की Playing XI चुनकर चौंकाया, संजू नहीं करेंगे ओपनिंग; रिंकू बाहर