DC से मिली करारी हार के बाद क्या LSG में आई दरार? कप्तान और कोच के अलग-अलग बयानों ने बढ़ाई टेंशन
आईपीएल 2025 के चौथे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 209 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने एक विकेट शेष रहते 211 रन बनाकर मैच जीत लिया। हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने टीम के सकारात्मक पहलु पर बात की। वहीं टीम के असिस्टेंट कोच का बयान ऋषभ पंत से अलग दिखा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स सोमवार (24 मार्च) को आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार गई। यह एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला था। कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में एक विकेट रहते 211 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि, मैच में ऐसे कई मौके आए जब एलएसजी ने गेम को अपने हाथों से फिसलने दिया, क्योंकि वे कई मौकों पर हावी थे, लेकिन बढ़त हासिल नहीं कर पाए।
एक समय ऐसा लग रहा था कि वे 250 के आसपास का स्कोर बना लेंगे, लेकिन वे केवल 209 रन ही बना पाए और फिर उन्होंने डीसी को 66/5 पर ला खड़ा किया था, लेकिन डीसी टीम को खेल में वापस आने का मौका दिया। मैच के बाद, एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत टीम के लिए सकारात्मक पहलुओं को देखते हुए खुशी जाहिर की। पंत ने कहा कि एक टीम के रूप में अच्छी चीजें लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
पंत का बयान
पंत ने मैच के बाद कहा, मुझे लगता है कि हमारे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे लगता है कि इस विकेट पर यह काफी अच्छा स्कोर था। एक टीम के रूप में हम हर मैच से सकारात्मकता लेना चाहते हैं और एक टीम के रूप में हम इससे सीखना चाहते हैं।
कोच लांस क्लूजनर का बयान
हालांकि, मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलएसजी के सहायक कोच लांस क्लूजनर ने कहा कि मिशेल मार्श और निकोलस पूरन से मिली अच्छी शुरुआत के बाद वे लगभग 20-30 रन पीछे रह गए।
क्लूजनर ने कहा, अगर मुझे इस पर अंगुली रखनी है, तो मैं कहना चाहूंगा कि हमने शायद बल्ले से 20 या 30 रन छोड़े हैं। शायद यही वजह थी कि हम गेंद के साथ दबाव में आ गए।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि उन्होंने डीसी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हम इस स्थिति में इसलिए हैं क्योंकि हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए, जो हमें बनाने चाहिए थे। मुझे लगता है कि जब गेंदबाजों ने सही गेंदबाजी की, तो थोड़ी स्पिन हुई, इसलिए मुझे लगा कि यह बहुत अच्छा विकेट था। इसमें सभी के लिए कुछ न कुछ था।
यह भी पढे़ं- Sanjiv Goenka ने लखनऊ की हार के बाद कप्तान Rishabh Pant से लंबे समय तक की बातचीत, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें- DC vs LSG:Rishabh Pant की 3 बड़ी गलतियां लखनऊ को ले डूबीं, कप्तानी पर उठने लगे सवाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।