IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने लिया बेतुका फैसला, पूर्व कप्तान ने जमकर लगाई लताड़, बचाव में उतरा मैक्कलम का दोस्त
IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बेन स्टोक्स को जमकर सुनाई है। इसका कारण भारत के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में उनका एक फैसला है।
-1750525024334.webp)
बेन स्टोक्स के फैसले से नाराज इंग्लैंड के पूर्व कप्तान
लीड्स, पीटीआई : पूर्व कप्तान माइकल वॉन हेडिंग्ले के सूखे विकेट पर पहले गेंदबाजी करने के इंग्लैंड के फैसले से हैरान हैं। उन्होंने कहा कि वह पुराने जमाने के परंपरावादी हैं। लीड्स में जब धूप खिली हो और मौसम शुष्क हो, तो आप बल्लेबाजी करते हैं। इंग्लैंड की वर्तमान टीम का मजबूत पक्ष बल्लेबाजी है। उसकी गेंदबाजी में इस समय अनुभव की कमी है।
कप्तान बेन (स्टोक्स) को स्पष्ट रूप से अपनी अंदरूनी भावना का अहसास था और कभी-कभी यह कारगर भी रहा। स्टोक्स के 2022 में कप्तान और ब्रेंडन मैकुलम के कोच बनने के बाद से इंग्लैंड ने पहले क्षेत्ररक्षण करना पसंद किया है।
रिकॉर्ड हो सकता है वजह
स्टोक्स का निर्णय इस मैदान के हालिया रिकॉर्ड से भी प्रभावित हो सकता है, जहां पिछले छह टेस्ट मैचों में पहले क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम ने मैच जीता है लेकिन वॉन इससे सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आपको हमेशा उसी क्षण अपने निर्णय लेने होते हैं, न कि उन बातों के आधार पर जो आपने वर्षों पहले या अन्य समय में किए थे। अतीत के फैसलों का वर्तमान में लिए गए फैसलों पर कोई असर नहीं पड़ता। यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। इसमें रन रोकना आसान नहीं है।
साउदी ने किया बचाव
हालांकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी सलाहकार टिम साउदी ने स्टोक्स के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि शुरुआती सत्र में पिच गेंदबाजों के अनुकूल होगी, लेकिन भारत के युवा और प्रतिभाशाली बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके उन्हें निराश कर दिया। साउदी ने कहा कि टॉस से पहले विकेट का रंग और उसमें थोड़ी नमी को देखते हुए अगर थोड़ी मदद मिलती तो शायद उसका प्रभाव देखने को मिलता। यह फैसला इसी पर आधारित था। जब आप पिच का आकलन करते हैं तो उसी के आधार पर फैसला करते हैं। यह जरूरी नहीं है कि हर बार आपका फैसला सही हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।