ऑस्ट्रेलिया से बर्दाश्त नहीं हो रही WTC Final की हार, मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन को बाहर करने की उठने लगी मांग
साउथ अफ्रीका के हाथों आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया में हडकंप मच गया है। देश के पूर्व तेज गेंदबाज ने टीम के कई खिलाड़ियों की जगह पर सवाल खड़े किए हैं। इस दिग्गज ने कहा है कि टीम को अब बदलाव की जरूरत है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं है। बहुत ही कम मौके हुए हैं जब उसे खिताबी मुकाबले में हार मिली है। साउथ अफ्रीका उन टीमों में शुमार हो गई है जिसने ऑस्ट्रेलिया को खिताबी मुकाबले में हराया है। टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी। ये हार ऑस्ट्रेलिया को काफी चुभी है और इसी कारण अब टीम में बदलाव करने की मांग उठने लगी है।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने सेलेक्टर्स से अपील की है कि वह टेस्ट टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दें। जॉनसन का मानना है कि बढ़ती उम्र के खिलाड़ियों को अब टीम में जगह नहीं मिलनी चाहिए। जॉनसन ने ये बातें 'द वेस्ट ऑस्टेलियन' में अपने कॉलम में लिखी हैं।
यह भी पढ़ें- ICC ने गेंदबाजों को दी बड़ी खुशखबरी, बदल डाला बड़ा नियम, कन्कशन सब्स्टीट्यूट को लेकर भी किए बदलाव
अब बदलाव का समय
जॉनसन ने अपने कॉलम में लिखा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में अब बदलाव का समय है। उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाए हैं कि कुछ सीनियर खिलाड़ी अपनी विदाई के लिए एशेज का इंतजार कर रहे हैं ताकि उनकी विदाई अच्छी रहे। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने टीम की गेंदबाजी ईकाई पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने जॉश हेजलवुड और नाथन लियोन की टीम में जगह पर सवाल खड़े किए हैं।
उन्होंने लिखा, "हमारे चार सबसे सफल गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जॉश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लियोन को आगे के लिए हल्के में नहीं लिया जा सकता।"
हेजलवुड पर उठाए सवाल
जॉनसन ने अप्रत्यक्ष तरीके से हेजलवुड के आईपीएल खेलने पर सवाल खड़े किए हैं। आईपीएल भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के कारण सस्पेंड हो गया था। इसके बाद हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया वापस आ गए थे, लेकिन फिर वापस चले गए थे। उन्होंने लिखा, "हाल के सालों में हेजलवुड की फिटनेस को लेकर कई तरह की चिंताएं थीं। उनका राष्ट्रीय टीम के ऊपर आईपीएल में खेलने को प्राथमिकता देना सवाल खड़े करते हैं। लियोन तीसरे दिन अपना बेस्ट नहीं दे पाए थे।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।