Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'प्लेइंग इलेवन में नहीं मिलेगी जगह', पूर्व भारतीय खिलाड़ी के बयान ने मचाई खलबली, Sanju Samson के लिए बजी खतरे की घंटी

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 04:24 PM (IST)

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने हाल ही में बताया कि शुभमन गिल के टीम में शामिल होने के बाद स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए एशिया कप 2025 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना कितना मुश्किल होगा। साथ ही कैफ ने यह भी कहा कि संजू सैमसन को एक चेतावनी मिल गई है।

    Hero Image
    संजू सैमसन को लेकर कैफ ने दिया बड़ा बयान। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने हाल ही में आगामी एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है। टी20 प्रारूप में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 अगस्त से होगी और इसमें महाद्वीप की कुछ सर्वश्रेष्ठ टीमें खिताब जीतने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की एशिया कप 2025 टीम में सबसे उल्लेखनीय बदलावों में से एक स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का शामिल होना रहा है। सैमसन भारत के टी20I टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं। हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के अनुसार, शुभमन गिल की टीम में वापसी और उप-कप्तान बनने के साथ सैमसन की जगह मुश्किल में पड़ सकती है।

    सैमसन को प्लेइंग इलेवन में नहीं दी जगह

    कैफ ने कहा कि एशिया कप 2025 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में सैमसन की जगह मुश्किल में पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल के साथ मिलकर भारत के लिए ओपनिंग कर सकते हैं और तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर आ सकते हैं।

    स्थान पाना मुश्किल

    कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, मुझे लगता है कि संजू सैमसन का प्लेइंग इलेवन में स्थान पाना मुश्किल है। जब टीम यूएई पहुंचेगी तो वे देखेंगे कि टीमें और खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी हिसाब से प्लेइंग इलेवन बनेगी। अगर संजू सैमसन टॉप 4 में नहीं आ पाते हैं, जैसा कि मुझे अभी लगता है, तो गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे। तिलक वर्मा नंबर 3 पर खेलेंगे; उनका रिकॉर्ड भारत के लिए शानदार है। सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर आएंगे।

    जितेश शर्मा को चुना विकेटकीपर बल्लेबाज

    मध्य क्रम की बात करें तो मोहम्मद कैफ ने जितेश शर्मा के अच्छे प्रदर्शन का समर्थन किया। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए उनके प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कैफ ने कहा कि जितेश भारत के लिए 5वें या 6वें नंबर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- न हिटमैन न ही सूर्या, एशिया कप T20 में केवल 2 ही बल्लेबाज बना सके हैं शतक; हांगकांग के खिलाड़ी ने पहली बार किया कमाल