Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अक्षर पटेल को बताओ वजह', ऑलराउंडर से उप-कप्तानी छिनना इस दिग्गज को नहीं आया रास, सेलेक्शन कमेटी पर उठाए सवाल

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 11:26 PM (IST)

    एशिया कप के लिए हुए भारतीय क्रिकेट टीम के एलान के बाद कई बातों पर चर्चा हो रही है जिसमें अक्षर पटेल को उप-कप्तानी से हटाना शामिल है। भारत के पूर्व बल्लेबाज ने इस बात पर हैरानी जताई है और उम्मीद जताई है कि इस बारे में पटेल को पहले बता दिया गया होगा।

    Hero Image
    अक्षर पटेल के हाथ से गई उप-कप्तानी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली। अब उनके हिस्से टी20 टीम की उप-कप्तानी भी आ गई है। एशिया कप-2025 के लिए मंगलवार को टीम का सेलेक्शन हुआ और गिल को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। गिल के आने से अक्षर पटेल को घाटा हुआ क्योंकि उनके हाथ से उप-कप्तानी छिन गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षर पटेल बीती कुछ सीरीजों में भारत की टी20 टीम के उप-कप्तान थे, लेकिन अब ये जिम्मेदारी गिल को दे दी गई और ये बात भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को रास नहीं आई है। कैफ पूरी तरह से पटेल के समर्थन में उतर आए हैं।

    यह भी पढ़ें- 'अगर श्रेयस अय्यर इतना ही अच्छा है...' रोहित शर्मा के खास दोस्त ने अजीत अगरकर को घेरा, लाइव टीवी पर पूछा गजब सवाल

    पटेल को बताओ वजह

    कैफ ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "मुझे उम्मीद है कि अक्षर पटेल को उप-कप्तानी से हटाए जाने के संबंध में पहले से बता दिया गया होगा और उन्हें ये बात प्रेस कॉन्फ्रेंस से पता नहीं चली होगी। अक्षर ने कुछ भी गलत नहीं किया और उन्हें इस बात की वजह बताई जानी चाहिए।"

    पटेल तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने अपने ऑलराउंड खेल से भारत को टी20 वर्ल्ड कप-2024 का खिताब दिलाने में अहम रोल निभाया था। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 23 रन देकर तीन विकेट लिए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में उन्होंने बल्ले से भी अहम रोल निभाया था और 31 गेंदों पर 47 रन बनाए थे। गेंदबाजी में भी उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए थे।

    कंधों पर होगी अहम जिम्मेदारी

    अक्षर भले ही टीम के उप-कप्तान नहीं हों लेकिन उनके कंधों पर टीम की जिम्मेदारी होगी। भारत के लिए 71 टी20 मैच खेल चुके अक्षर के पास क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का अच्छा खासा अनुभव है। वह अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से मैच पलटने का दम रखते हैं। एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम को उनके इसी खेल की जरूरत होगी ताकि टीम खिताब अपने नाम कर सके।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: यशस्वी जायसवाल हुए बाहर तो घिरने लगे गौतम गंभीर, हेड कोच के पुराने वीडियो ने मचा दिया बवाल