Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर मैं दलीप ट्रॉफी के लिए फिट हूं, तो Asia Cup के लिए क्यों नहीं....', Mohammed Shami का दर्द आया सामने

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 11:20 AM (IST)

    Mohammed Shami News तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का एशिया कप 2025 टीम में चयन न होने पर बयान आया है। शमी ने सेलेक्टर्स पर भी सवाल उठाए और कहा कि अगर वे टीम के लिए सही हैं तो उन्हें चुना जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वे दलीप ट्रॉफी खेल सकते हैं तो टी20 क्यों नहीं खेल सकते?

    Hero Image
    Asia Cup की टीम से बाहर होने पर Mohammed Shami का दर्द आया सामने

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mohammed Shami: भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एशिया कप 2025 टीम में जगह न मिलने पर बड़ा बयान दिया है। भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए पांच गेंदबाज चुने हैं, जिनमें तीन तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की अगुआई में रहेंगे, लेकिन शमी को स्क्वाड और रिजर्व, दोनों से बाहर रखा गया। शमी के एशिया कप स्क्वॉड से बाहर होने के बाद ये माना जा रहा था कि वह फिटनेस की वजह से बाहर हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अब शमी ने साफ कर दिया है कि वे पूरी तरह फिट हैं और दलीप ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं। इस दौरान उन्होंने बीसीसीआई सेलेक्टर को भी आड़े-हाथ लिया।

    Mohammed Shami का फूटा गुस्सा

    दरअसल, भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने एशिया कप 2025 टीम में जगह न मिलने पर अपनी चुप्पी तोड़ी। टीम इंडिया ने इस बार पांच स्पेशलिस्ट गेंदबाज चुने हैं, जिनमें तीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगुआई में शामिल हैं। लेकिन शमी को न मुख्य स्क्वाड में चुना गया और न ही रिजर्व खिलाड़ियों में जगह मिली।

    बता दें कि शमी ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में लगभग तीन साल बाद फॉर्मेट में वापसी की थी। हालांकि राजकोट में वापसी मैच में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन मुंबई में खेले गए मुकाबले में उन्होंने तीन विकेट झटके।

    आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शमी का प्रदर्शन फीका रहा। उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट 11.23 रहा। बीच में उन्हें कुछ मैचों में बाहर भी बैठना पड़ा। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और फिर एशिया कप टीम से भी उन्हें नज़रअंदाज़ किया गया।

    कई लोग मान रहे थे कि यह फैसला फिटनेस की वजह से लिया गया, लेकिन शमी ने साफ किया कि वे दलीप ट्रॉफी खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा,

    "मैं चयन न होने पर किसी को दोष नहीं देता। अगर टीम के लिए मैं सही हूं तो चुनें, अगर नहीं तो कोई दिक्कत नहीं। सिलेक्टर्स की जिम्मेदारी है कि टीम इंडिया के लिए सही फैसला लें। मुझे अपनी क्षमता पर भरोसा है कि जब भी मौका मिलेगा, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा। मैं मेहनत कर रहा हूं।"

    जब उनसे पूछा गया कि क्या वे एशिया कप खेलने के लिए उपलब्ध थे, शमी ने जवाब दिया, "अगर मैं दलीप ट्रॉफी खेल सकता हूं, तो टी20 क्यों नहीं खेल सकता?"

    Mohammed Shami की नजर वापसी पर

    शमी अब दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद लगाएंगे। वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज उनके लिए अहम हो सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि टूर्नामेंट से पहले बेंगलुरु में हुए ब्रॉन्को फिटनेस टेस्ट को वे पास कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- Duleep Trophy में मोहम्‍मद शमी से लेकर शार्दुल ठाकुर तक, भारतीय क्रिकेट के बड़े चेहरों पर रहेगी नजर

    यह भी पढ़ें- Duleep Trophy में मोहम्‍मद शमी से लेकर शार्दुल ठाकुर तक, भारतीय क्रिकेट के बड़े चेहरों पर रहेगी नजर