Mohammed Shami को Virat Kohli ने क्यों दिया था ‘लेजी’ का टैग, भारतीय स्टार ने बताया दिलचस्प किस्सा
Mohammed Shami on Virat Kohli मोहम्मद शमी ने विराट कोहली के साथ अपने मजेदार किस्से साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे कोहली ने एक बार उन्हें मालिश के दौरान लेजी कहा था क्योंकि वे आराम करते समय झपकी ले लेते थे। शमी ने यह भी कहा कि टीम इंडिया में खिलाड़ी एक-दूसरे को निकनेम से चिढ़ाते हैं जिससे माहौल हल्का बना रहता है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mohammed Shami on Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब दिया। आप की अदालत में पहुंचे शमी से जब रजत शर्मा ने पूछा कि किंग कोहली ने एक बार उन्हें मालिश के दौरान 'लेजी' का टैग दिया था, तो इस पर शमी ने क्या जवाब दिया, आइए जानते हैं।
Mohammed Shami ने बताए दिलचस्प किस्से
दरअसल, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने हंसते हुए बताया कि तेज गेंदबाजी बेहद थकाऊ काम है। मैच के दौरान शरीर पर इतना दबाव होता है कि रिकवरी के लिए आराम बेहद जरूरी हो जाता है। मसाज सेशन के दौरान वह अक्सर थोड़ी झपकी ले लेते थे। विराट कोहली यह देखकर मजाक में उन्हें ‘लेजी’ कह देते थे।
शमी ने कहा कि अगर आराम करने को आलस समझा जाए तो उन्हें इस बात से कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि तेज गेंदबाजों के लिए रिकवरी उतनी ही जरूरी है जितनी ट्रेनिंग।
शमी ने आगे कहा कि भारतीय टीम में आपसी मजाक-मस्ती का माहौल हमेशा रहता है। खिलाड़ी एक-दूसरे को निकनेम देकर चिढ़ाते रहते हैं, जिससे ड्रेसिंग रूम का माहौल हल्का बना रहता है। कोहली और उनके बीच भी ऐसा ही रिश्ता रहा है।
न्यूजीलैंड दौरे को लेकर शमी ने पुराना किस्सा बताया
इंटरव्यू के दौरान शमी (Mohammed Shami) ने एक और दिलचस्प किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि 2019 में न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान जब उनसे इंग्लिश में सवाल किया गया तो उन्होंने मजाक में जवाब दिया कि वे विराट को इसलिए साथ लाए हैं क्योंकि कीवी खिलाड़ियों का लहजा अलग है, जिसे समझना आसान नहीं होता।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी खिलाड़ी को अंग्रेजी या दूसरी भाषा नहीं आती, तो हिंदी में बोलने में शर्म की कोई बात नहीं है। कोशिश करना ही सबसे अहम है।
जब कोहली ने शमी की मां से की मुलाकात
इसके अलावा शमी ने एक इमोशनल पल भी याद किया। उन्होंने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जब विराट उनकी मां से मिले तो उन्होंने सम्मान जताते हुए उनके पैर छुए। शमी ने कहा कि विराट उनकी मां से अक्सर फोन पर बात करते थे, लेकिन पहली बार मिलने पर उन्होंने इस तरह से इज्जत दी। यह पल उनके परिवार के लिए बेहद खास रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।