Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mukesh Kumar की 'कर्मा' स्टोरी हुई VIRAL, कोच गंभीर और हर्षित को बनाया टारगेट? पूरा मामला जानें

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 08:50 AM (IST)

    Mukesh Kumar भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से लीड्स में होने जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में अचानक हर्षित राणा की स्क्वॉड में एंट्री हुई। हर्षित को टीम इंडिया में जगह मिलने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक स्टोरी शेयर की।

    Hero Image
    Mukesh Kumar ने 'कर्मा' वाली स्टोरी की शेयर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mukesh Kumar: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से लीड्स में होने जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में अचानक हर्षित राणा की स्क्वॉड में एंट्री हुई। हर्षित को टीम इंडिया में जगह मिलने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक स्टोरी शेयर की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश (Mukesh Kumar), जिन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया। उन्होंने पहले टेस्ट मैच से महज दो दिन पहले ये स्टोरी लगाकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। ये कयास लगाया जा रहा है कि ये स्टोरी उन्होंने कोच गौतम गंभीर और हर्षित राणा के लिए लगाई है। पूरा मामला क्या है, आइए जानते हैं।

    Mukesh Kumar ने 'कर्मा' वाली स्टोरी की शेयर

    दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले, मुकेश कुमार ने कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहला अनऑफिशियल टेस्ट खेला था, जहां उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे। लेकिन, इसके बावजूद उन्हें नॉर्थम्प्टन में दूसरे मैच के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था।

    उनकी पिछले हफ्टे केंट में हुए इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच में भी नहीं खेला था। अब हेडिंग्ले टेस्ट से दो दिन पहले उन्होंने इंग्लैंड दौरे के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा,

    "कर्मा अपना समय लेता है। आपको हमेशा सावधान रहना होगा। कर्मा अक्षम्य है और हमेशा बदला लेता है।"

    मुकेश का यह पोस्ट उस वक्त आया जब टीम में हर्षित राणा को पांच मैचों की सीरीज के लिए शामिल किया गया। बता दें कि बीसीसीआई ने एक बयान में ये पुष्टि की है कि हर्षित राणा, जो इंडिया-ए टीम का हिस्सा थे, वह हेडिंग्ले में सीरीज के पहले टेस्ट मैच की तैयारी के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test Playing 11: 3 नंबर के लिए तीन दावेदार, शुभमन गिल उतरेंगे नंबर-4; जानें संभावित प्‍लेइंग 11

    साल 2024 नवंबर के महीने में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हर्षित राणा ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था और पर्थ में अपने पहले टेस्ट में 4 विकेट लेकर भारत की 295 रनों की विशाल जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

    23 साल का यह खिलाड़ी कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट के लिए भारत ए टीम का हिस्सा था और उस मैच में उन्होंने एक विकेट लिया था। बल्ले से भी उन्होंने कमाल दिखाया था, जब इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद की गेंदों पर दो छक्के जड़े थे।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test: टीम इंडिया को मिला इंग्लिश कप्‍तान का सपोर्ट, बेन स्‍टोक्‍स ने 'बैजबॉल' पर की बात