IND vs PAK मैच क्यों हुआ रद्द? WCL मालिक ने बताई असली वजह, ECB का लिया नाम
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड के दौरान इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था जिससे विवाद हो गया था। लीग के मालिक हर्षित तोमर ने बताया कि ग्रुप स्टेज का मैच रद्द करने का फैसला क्यों लिया गया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ माहौल बन गया था जिसके बाद खिलाड़ियों ने मैच से नाम वापस ले लिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड में खेली गई वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड में उस समय हंगामा मच गया था जब इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था। ये ग्रुप स्टेज का मैच था।
फिर दोनों टीमों का सामना सेमीफाइनल में भी होना था और भारत ने इससे भी नाम वापस ले लिया था। अब इस लीग के मालिक हर्षित तोमर ने बताया है कि ग्रुप स्टेज के मैच को रद्द करने का फैसला क्यों और किसलिए लिया गया था।
इस लीग में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले खिलाड़ी खेलते है। भारत और पाकिस्तान के अलावा इस लीग में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें खेली थीं। फाइनल में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को मात देकर खिताब अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें- WCL 2025: पाकिस्तान से नहीं खेला भारत तो हो गई इंटरनेशनल बेइज्जती, बौखलाकर PCB ने लिया बड़ा फैसला
ये थी वजह
इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस का जब मैच होना था उससे पहले शिखर धवन, युवराज सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान, सुरेश रैना, हरभजन सिंह ने ये मैच खेलने से मना कर दिया था। इसका कारण पहलगाम में हुआ आतंकी हमला था जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद भारत में पाकिस्तान को हर मोर्चे पर नकारने की बातें कही गई थीं। जैसे ही ये मैच होना था सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था कि हम पाकिस्तान से कैसे खेल सकते हैं। इसके बाद खिलाड़ियों ने नाम वापस लिया और मैच रद्द हुआ।
हालांकि, इसके पीछे की गहरी सच्चाई लीग के मालिक हर्षित ने बयां की है। उन्होंने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर कहा, "हम इंग्लैंड में टूर्नामेंट कराने वाले थे जिसका मतलब ये था कि 8-10 महीने पहले ही सभी चीजों की तैयारी कर ली गई थी। हमारे शेड्यूल का एलान दिसंबर में हो गया था।"
उन्होंने कहा, "पहलगाम में जो हुआ उसे लेकर मैं दुखी हूं। हम ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन करते हैं। लड़ाई हुई और फिर रुक गई। दोनों देशों के बीच खेल नॉर्मल होने लगा था। हम पहले नहीं थे जिन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रखा था। इस बीच हमने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड से बात की थी और उन्हें दोनों देशों की स्थिति के बारे में बताया था। उनके साथ लंबी बात करने के बाद उन्होंने कहा था कि आगे बढ़ो।"
मानेंगे सरकार की बात
हर्षित ने कहा कि वह किसी भी सूरत में भारतीय सरकार की बात मानेंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार स्पष्ट रूप से पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने की बात कहेगी तो वह इस बात को पूरी तरह से कबूल करेंगे। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूसीएल में मैच रखने के लिए उनकी गलती नहीं मानी जा सकती क्योंकि ये दोनों टीमें महिला वनडे वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी।
उन्होंने कहा, "महिला वर्ल्ड कप जल्दी होने वाला है जिसमें भारत और पाकिस्तान टीमें भिड़ेंगी। एशिया कप की चर्चा भी हो रही है। आप मुझे बताइये कि हम भारत और पाकिस्तान का मैच कराने में कहां गलते थे? मेरे लिए आखिरी समय पर चीजें बदलना नामुमकिन था। मेरे पास टूर्नामेंट न कराने का ही विकल्प था। हमारे पास ईसीबी से सभी तरह की मंजूरी थी। जैसे ही मैच पास आया लोगों को भारत और पाकिस्तान की स्थिति का एहसास हुआ। उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त करना शुरू कर दिया। हमने फिर इस पर फैसला किया। दो दिन पहले हमें स्थिति की गंभीरता का एहसास हुआ। सोशल मीडिया पर मुहीम चल रही थी।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।