Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final 2025: हार के बाद फूटा कप्‍तान Pat Cummins का गुस्‍सा, टीम में बदलाव के संकेत दिए

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 10:08 AM (IST)

    वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया को 5 विकेट से रौंदा। निर्णायक मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया। साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती वहीं ऑस्‍ट्रेलिया 15 साल बाद आईसीसी इवेंट के फाइनल में हारी है। कंगारू टीम की हार के बाद कप्‍तान पैट कमिंस काफी नाराज नजर आए।

    Hero Image
    ऑस्‍ट्रेलिया को 5 विकेट से हार मिली। इमेज- एपी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया। साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती, वहीं ऑस्‍ट्रेलिया 15 साल बाद आईसीसी इवेंट के फाइनल में हारी है। कंगारू टीम की हार के बाद कप्‍तान पैट कमिंस काफी नाराज नजर आए। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में उनका गुस्‍सा फूट पड़ा। उन्‍होंने टीम में बड़े बदलाव के संकेत दे दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैट कमिंस ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा, जल्‍द ही चीजें बदल सकती हैं। पहली पारी में हमारे पास अच्‍छी बढ़त थी। हम साउथ अफ्रीका को ऑल आउट करना चाहते थे पर ऐसा हो नहीं पाया। यही वह समय था जब आप सामने वाली टीम को खेल से बाहर कर सकते थे, पर ये हो नहीं पाया। अगर हमने एक और सेशन बल्लेबाजी की होती, तो परिस्थितियां हमें थोड़ी और मदद करतीं।

    कमिंस ने साउथ अफ्रीका टीम की तारीफ भी की। कंगारू कप्‍तान ने कहा, चौथी पारी में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन शानदार रहा। लॉर्ड्स की पिच से बहुत ज्‍यादा मदद नहीं थी। प्रोटियाज टीम ने हमें कोई मौका भी नहीं दिया। WTC साइकिल 2023-2025 शानदार रही। प्‍लेयर्स ने अच्‍छा प्रदर्शन किया जिसके चलते हम फाइनल में पहुंचे। हालांकि, फाइनल मैच में कोई भी एकजुट नहीं हुआ।

    कमिंस ने गेंदबाजों की तारीफ की। उन्‍होंने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं कि पहले दो दिनों में गेंदबाजों उम्‍दा प्रदर्शन किया। गेंद हरकत कर रही थी, फिर अचानक से लगा कि विकेट सपाट हो गया। लियोन ने अच्‍छी बॉलिंग की। एडेन मार्करम और टेम्‍बा बावुमा ने अच्‍छी बैटिंग की। साउथ अफ्रीका ने दिखाया कि वे इस फाइनल में क्यों हैं। प्रोटियाज टीम फाइनल जीतने की हकदार थी।

    कमिंस ने स्वीकार किया कि टीम अपनी अगली सीरीज से पहले टेस्ट 11 मे। उन्होंने कहा, "यह एक नई शुरुआत की तरह लगता है।" उन्होंने कहा कि एक नए WTC साइकिल के साथ टीम पुनर्मूल्यांकन और रीसेट करने के अवसर का उपयोग कर सकती है। कमिंस ने कहा, "पहले दिन टॉस हारना और बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना टॉप तीन के लिए कभी भी आसान नहीं होता है। लेकिन मुझे लगता है कि लाइन-अप में शायद काफी लोग हैं जो चाहते हैं कि वे थोड़ा और कर सकते थे और इस खेल में टॉप तीन स्पष्ट थे।"

    कमिंस ने कहा, "यह एक नई शुरुआत की तरह लगता है। हमें लगता है कि अब बदलाव करने का सही समय है या आप उस टीम के साथ हैं जिसने हमें फाइनल तक पहुंचाया? मुझे लगता है कि विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले हमारे पास कुछ हफ़्ते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि हम इस हार को पचाने के बाद बैठकर थोड़ा सोचेंगे।"

    ये भी पढ़ें: Temba Bavuma Net Worth: बेहद लग्‍जरी लाइफ जीते हैं साउथ अफ्रीकी कप्‍तान, IPL नहीं खेलने के बाद भी करोड़ों की है संपत्ति