Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं हूं IPL 2025 Final में हार का मुजरिम...', PBKS के तूफानी बल्‍लेबाज ने खुद को ठहराया दोषी; कर डाला बड़ा खुलासा

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 10:26 AM (IST)

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर अपना पहला IPL खिताब जीता। इस मैच को हुए एक हफ्ते का समय बीत चुका है लेकिन इस महामुकाबले की चर्चा अभी भी नहीं थम रही है। अब पंजाब किंग्स की हार का जिम्मा उनकी टीम के स्टार खिलाड़ी नेहाल वढेरा (Nehal Wadhera) ने ले लिया हैं।

    Hero Image
    Nehal Wadhera ने PBKS की हार का खुद को जिम्मेदार ठहराया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Nehal Wadhera: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर अपना पहला IPL खिताब जीता। इस मैच को हुए एक हफ्ते का समय बीत चुका है, लेकिन इस महामुकाबले की चर्चा अभी भी नहीं थम रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनल मैच में RCB ने 20 ओवर में 190/9 का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में पंजाब की टीम 7 विकेट पर 184 रन ही बना सकी और आरसीबी ने इस तरह 6 रन से मैच जीत लिया। मैच में पंजाब की हार को लेकर अब उनके एक खिलाड़ी ने हार का जिम्मेदार खुद को माना है। ये खिलाड़ी और कोई नहीं 24 साल के नेहार वढेरा हैं, जिन्होंने खुद को पंजाब की हार का कसूरवार ठहराया।

    Nehal Wadhera ने PBKS की हार का खुद को जिम्मेदार ठहराया

    दरअसल, 24 साल के नेहाल वढेरा (Nehal Wadhera) का प्रदर्शन IPL 2025 Final में निराशाजनक रहा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 18 गेंदों में मात्र 15 रन बनाए, जिससे PBKS की रन गति धीमी हो गई और वे 20 ओवर में 184/7 का स्कोर ही बना पाए। उन्होंने अब आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब की हार के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया। 

    हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा,

    "मैं पूरी तरह से खुद को दोषी मानता हूं। अगर मैंने उस समय बेहतर खेला होता, तो हम निश्चित रूप से जीत सकते थे। मैं पिच को दोष नहीं दूंगा क्योंकि RCB ने 190 रन बनाए थे।"

    आईपीएल 2025 में 4.2 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स में शामिल हुए वढेरा ने स्वीकार किया कि वह खेल को अंत तक ले जाने में विश्वास रखते हैं, लेकिन इस बार वह ऐसा नहीं कर पाए। उन्होंने कहा,

    "मुझे लगता है कि मैं सिर्फ खेल को अंत तक ले जा रहा था और मेरा मानना है कि खेल को अंत तक ले जाकर खत्म करना चाहिए। मुझे लगता है कि यह उन दिनों में से एक था जब मैं खेल को खत्म नहीं कर सका। जब भी मुझे सभी टूर्नामेंट में तेजी लानी थी, जब भी मैंने तेजी लाई, मुझे लगता है कि आखिरी गेम को छोड़कर इसका फायदा मिला।"

    IPL 2025: शानदार रहा था पूरा सीजन, पर दबाव में चूके

    वढेरा ने पूरे IPL 2025 सीजन में PBKS के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 16 मैचों में 369 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक और 145.84 का स्ट्राइक-रेट शामिल था। इसी वजह से उन्हें फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन में चुना गया, लेकिन हाई-प्रेशर वाले मैच में वह फेल रहे।