Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prithvi Shaw का करियर किस वजह से हुआ बर्बाद? बचपन के कोच ने कर डाला बड़ा खुलासा

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 05:02 PM (IST)

    रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने पृथ्‍वी शॉ के करियर खराब होने के पीछे की वजह बताई है। लाड ने बताया कि पृथ्‍वी शॉ बेहद प्रतिभावान खिलाड़ी हैं लेकिन गलत चीजों को चुनने के कारण वो अपने करियर के साथ खिलवाड़ कर बैठे। दिनेश लाड ने युवा क्रिकेटर्स वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्‍हात्रे की जमकर तारीफ की और उन्‍हें भविष्‍य का स्‍टार करार दिया।

    Hero Image
    पृथ्‍वी शॉ रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। Rohit Sharma के बचपन के कोच दिनेश लाड ने Prithvi Shaw के करियर बर्बाद होने की वजह का खुलासा किया है। लाड ने पृथ्‍वी शॉ को करीब से खेलते देखा और उन्‍होंने कहा कि खराब चीजों को चुनने के कारण ओपनर ने अपने करियर के साथ खिलवाड़ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2018 में भारतीय अंडर-19 टीम को वर्ल्‍ड कप दिलाने वाले कप्‍तान पृथ्‍वी शॉ इस समय संघर्ष के दौर से गुजर रहे हैं। वह राष्‍ट्रीय टीम में वापसी को तरस रहे हैं। वहीं, उसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में भारत के उप-कप्‍तान शुभमन गिल ने सफलता की सीढ़ी चढ़ी और भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान बने।

    दिनेश लाड ने क्‍या कहा

    दिनेश लाड ने गौरव मंगलानी से पोडकास्‍ट में बातचीत करते हुए कहा, 'मैंने पृथ्‍वी को बचपन से देखा है। जब वो 10 साल का था, तब से उसे खेलते हुए देखा। वो बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी था। मगर जैसा कि मैंने कहा हर किसी की यात्रा व्‍यक्तिगत है और मुझे नहीं पता कि उनके साथ असल में हुआ क्‍या। अब भी मानता हूं कि पृथ्‍वी बहुत प्रतिभाशाली क्रिकेटर है। दुर्भाग्‍यवश वो गलत राह पर आगे चला और अपना क्रिकेट बिगाड़ लिया।'

    यह भी पढ़ें- Prithvi Shaw जैसे बर्बाद न हो जाना', 14 साल के Vaibhav Suryavanshi को मिली कड़ी चेतावनी

    युवा क्रिकेटरों की तारीफ

    दिनेश लाड ने वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्‍हात्रे की जमकर तारीफ की और कहा कि भारतीय क्रिकेट का भविष्‍य सुरक्षित हाथों में हैं। उन्‍होंने कहा, 'अब हमारे पास कई प्रतिभावान क्रिकेटर्स हैं। ये भारतीय क्रिकेट का भविष्‍य हैं।'

    लाड ने कहा, 'वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्‍हात्रे जिस तरह बल्‍लेबाजी कर रहे हैं। ये भविष्‍य के क्रिकेटर्स बन रहे हैं। वो भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए तैयार हो रहे हैं। भारतीय क्रिकेट लगभग शीर्ष पर है।'

    यह भी पढ़ें- 'उनके सिवा किसी बड़े क्रिकेटर ने मुझे कॉल नहीं किया...', Prithvi Shaw का छलका दर्द