Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    R Ashwin ने तोड़ी चुप्पी, IPL ट्रेड अफवाहों पर CSK से सीधा पूछ लिया सवाल; बोले- मुझे अलग होने में कोई दिक्कत…

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 10:28 AM (IST)

    R Ashwin IPL Trade आर अश्विन ने आईपीएल ट्रेड की अफवाहों पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने सीएसके से अगले सीजन के लिए सवाल किया है कि अगर टीम उन्हें रिटेन नहीं करना चाहती तो उन्हें पहले ही बता दें। अश्विन ने यह भी कहा कि राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपने सारे प्लान बताए थे और हर साल उनके कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाया था।

    Hero Image
    R Ashwin ने IPL ट्रेड अफवाहों को लेकर तोड़ी चुप्पी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। R Ashwin: टीम इंडिया के पूर्व स्पिन ऑलराउंडर आर अश्विन ने आईपीएल ट्रेड अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी हैं। उन्होंने ये खुलासा किया है कि उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स से अगले सीजन को लेकर सीधा सवाल किया हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने ये सवाल किया है कि अगर टीम उन्हें रिटेन नहीं करना चाहती तो उन्हें पहले ही बता दें। बता दें कि रविचंद्रन अश्विन को सीएसके ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।

    हालांकि, अपनी होम टीम में वापसी करने के बावजूद उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने टीम के लिए 14 में से 9 मैच खेलते हुए 7 विकेट लिए थे।

    R Ashwin ने IPL ट्रेड अफवाहों को लेकर तोड़ी चुप्पी

    दरअसल, आईपीएल 2025 में सीएसके की टीम (CSK) में वापसी करने वाले आर अश्विन (R Ashwin) के लिए सीजन कुछ खास नहीं रहा। उनके आईपीएल डेब्यू के बाद ये पहली बार रहा जब किसी सीजन में उन्होंने 12 से कम मैच खेले।

    हाल ही में उनको लेकर एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें ये बताया गया कि सीएसके राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को अगले सीजन के लिए टीम का हिस्सा बनाना चाहती है। हालांकि, इसके लिए आरआर भी किसी बड़े प्लेयर की डिमांड कर रही है, तो हो सकता है कि अश्विन को लेकर राजस्थान की टीम संजू सैमसन को रिलीज कर दें। सैमसन की कीमत अश्विन से 9.25 करोड़ रुपये ज्यादा है।

    यह भी पढ़ें: CSK से अलग हो सकते हैं आर अश्विन, एकेडमी से भी छोड़ सकते हैं बड़ा पद

    अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने पुरानी बातों को याद किया और कहा कि राजस्थान रॉयल्स ने अपने सारे प्लान उन्हें बताए थे। अश्विन ने कहा,

    "मैंने आरआर के लिए तीन साल खेला। पहले साल के बाद ही मुझे CEO ने ई-मेल किया कि इस सीजन आपकी परफॉर्मेंस हमारी उम्मीदों से बेहतर रही, इसलिए हम आपका कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा रहे हैं। ऐसा हर साल हुआ। मुझे लगता है कि यह हर फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी होती है कि वह खिलाड़ी को रिटेंशन के बारे में इन्फॉर्म करती रहे।"

    "मुझे नहीं पता कौन अफवाहें फैला रहा"

    अश्विन (R Ashwin) ने आगे कहा कि संजू सैमसन को लेकर खबरें आ रही हैं, लेकिन मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को यह अधिकार होना चाहिए कि वे टीम में रिटेन होना चाहते हैं या नहीं। मैंने भी सीएसके से अपने रोल के बारे में सफाई मांगी है। संजू के बारे में मुझे नहीं पता कि ये अफवाहें कहां से उड़ रही है।

    बता दें कि आईपीएल में प्लेयर रिटेन और रिलीज करने की आखिरी डेट ऑक्शन के 1 सप्ताह पहले तक रहती है। इस बार मिनी ऑक्शन नवंबर से जनवरी के बीच हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: 'सिराज को लेकर हमसे गलती हो गई', पूर्व ऑफ स्पिनर ने इंग्लैंड दौरे को लेकर कह दी बहुत बड़ी बात