Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अब और क्या करना होगा?...', R Ashwin का फूटा गुस्सा; Yashasvi Jaiswal को ड्रॉप करने के फैसले पर सेलेक्टर को लिया आड़े हाथ

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 10:50 AM (IST)

    R Ashwin on Jaiswal एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई की चयन समिति ने टीम का एलान किया जिसमें यशस्वी जायसवाल को ड्रॉप करने का फैसला चौंकाने वाला रहा। शुभमन गिल की वापसी हुई और उन्हें उप-कप्तान बनाया गया। आर अश्विन ने यशस्वी को ड्रॉप करने पर नाराजगी जताई। अश्विन ने कहा कि जायसवाल के टीम से बाहर होने का उनके खेलने के अंदाज पर असर पड़ सकता है।

    Hero Image
    Yashasvi Jaiswal को ड्रॉप करने के फैसले पर भड़के R Ashwin

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई (BCCI) की चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान किया, लेकिन इस टीम चयन ने कई सवाल खड़े कर दिए। सबसे चौंकाने वाला फैसला रहा युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को ड्रॉप करना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल की वापसी हुई और उन्हें उप-कप्तान की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई। यशस्वी के ड्रॉप करने पर पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने भी नाराजगी जाहिर की।

    Yashasvi Jaiswal को ड्रॉप करने के फैसले पर भड़के R Ashwin

    दरअसल, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal Asia Cup 2025), जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के बैकअप ओपनर के रूप में जगह बनाई थी। अब अचानक उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय टीम स्क्वॉड में शामिल नहीं करके हर किसी को हैरान कर दिया। इस फैसले ने उनके करियर पर बड़ा असर डाला है।

    टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया और हालिया समय में भारत के सबसे सफल युवा बल्लेबाज साबित हुए। चाहे टेस्ट हो या टी20, उन्होंने हर मौके पर खुद को साबित किया। फिर भी टीम से बाहर होना उनके लिए बड़ा झटका है।

    चयन को लेकर अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने खुलकर अपनी नाराजगी जताई। अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने कहा कि जायसवाल के टीम से बाहर होने का असर उनके खेलने के अंदाज पर पड़ सकता है। अश्विन बोले,

    "अब हो सकता है कि यशस्वी टीम के लिए खेलने की बजाय अपने लिए खेलना शुरू करें। यह उनके मनोबल पर असर डाल सकता है"

    अश्विन ने आगे कहा कि जायसवाल को जैसे ही टेस्ट क्रिकेट में मौका मिला, उन्होंने इसे दोनों हाथों से लिया। आपने उन्हें जिस भी फॉर्मेट में खेलने का मौका दिया, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और इस शानदार प्रदर्शन के अलावा कोई और क्या कर सकता है?, लेकिन फिर भी उन्हें मौका नहीं मिला।

    उन्होंने जायसवाल की टी20 स्ट्राइक रेट (165) का जिक्र करते हुए बताया कि ऐसे खिलाड़ी मिलना मुश्किल है जो टीम के लिए निस्वार्थ खेलते हैं। अश्विन के अनुसार,

    “कई बल्लेबाज अपने औसत और नंबर बचाने के लिए खेलते हैं। लेकिन यशस्वी हमेशा मौके पर शॉट खेलते हैं, टीम को प्राथमिकता देते हैं। इसके बावजूद उन्हें बाहर करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह दर्शाता है कि टी20 अब ऐसा फॉर्मेट बन गया है जहां खिलाड़ी अपनी जगह बचाने के लिए खेलते है।"

    यह भी पढ़ें- Asia Cup में डेब्यू करने को तैयार ये 7 भारतीय स्टार्स, दो से खौफ में पाकिस्तान!

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: ‘अब कोई मतलब नहीं…’Yashasvi Jaiswal के ड्रॉप होने पर Sunil Gavaskar का रिएक्शन वायरल